भारतीय एथलीट Neeraj Chopra ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास बना दिया है। नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नीरज चोपड़ा को उनके ऐतिहासिक जीत और उपलब्धि पर बधाई दी |
World Champion Neeraj Chorpra
हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट के नेशनल एथलीट सेंटर में आयोजित किए गए वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों के जेवलिन थ्रो इवेंट में 88.7 मीटर के थ्रो फैंककर भारत के एथलीट नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
World Athletics Championship में नीरज चोपड़ा ने जीता सोना | World Champion Neeraj Chorpra
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास बना दिया है। इस उपलब्धि को हासिल करने वाले वह भारत के पहले एथलीट बन गए हैं। नीरज चोपड़ा ने रविवार 27 अगस्त को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत कर अपने नाम दो गोल्ड मेडल कर लिए हैं।
सीएम धामी ने ट्वीट कर दी बधाई | World Champion Neeraj Chorpra
भारतीय "गोल्डन बॉय" नीरज चोपड़ा जी को #WorldAthleticsChampionships में पुरुषों की #javelin प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई।
आपने इस स्वर्णिम उपलब्धि से वैश्विक पटल पर माँ भारती का मानवर्धन करने का अनुपम कार्य किया है। भविष्य के लिए अनंत शुभकामनाएं !… pic.twitter.com/zXcIGt2LMh
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) August 28, 2023
भारत के स्टार जुवेलीन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को उनके ऐतिहासिक जीत और उपलब्धि के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर नीरज को बधाई दी। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर नीरज चोपड़ा को गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई देते हुए उनकी गोल्ड मेडल के साथ तस्वीर सांझा की।
सीएम धामी ने भारतीय गोल्डन बॉयज नीरज चोपड़ा को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की जेवलिन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई देते हुए नीरज के भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
पाकिस्तान के अरशद नदीम को हराकर बने चैंपियन | World Champion Neeraj Chorpra
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के अरशद नदीम को 1 मीटर से भी कम दूरी से हराकर नीरज चोपड़ा ने यह पदक अपने नाम किया है। आपको बता दें कि नीरज चोपड़ा ने मुकाबले में 88.17 मी० का थ्रो फेंककर यह पदक अपने नाम किया है।