इस बार स्कूलों में सर्दियों की छुट्टीयां कैंसिल, लेकिन सब की नही।

उत्तराखंड शासन ने इस बार बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए कक्षा 10th ओर 12th की कक्षाओं को जारी रखते हुए सर्दियों की छुट्टियों को रद्द करने के आदेश जारी किये हैं।

कोविड-19 और लॉकडाउन के चलते लंबे समय से बाधित रहे स्कूलों को में, खासतौर से बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए 2 नवंबर से स्कूलों में बोर्ड कक्षाओं के लिए यानी 10वीं और 12वीं के लिए खोल दिया गया था। इसके बाद अब बोर्ड कक्षाओं में पढ़ाई जारी रखने के लिए सरकार ने सर्दियों की छुट्टियों को भी रद्द कर दिया गया है। गुरुवार को इस संबंध में शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने आदेश जारी किए और प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 10वीं और 12वीं की कक्षाओं को विंटर वेकेशन में भी जारी रखने के आदेश दिए हैं। इसके साथ साथ शिक्षकों को भी अपनी सेवाएं इस बार सर्दियों में जारी रखनी होगी।

R. Minakshi Sundaram (Secretary Education)

सबकी छुट्टीयां रद्द नही हुई है, आदेश की कुछ खास बातें…

  • सचिव शिक्षा आर मीनाक्षी सुंदरम द्वारा जारी किए गए इस आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि यह आदेश प्रदेश में मौजूद सभी सरकारी गैर सरकारी और अर्ध सरकारी स्कूलों पर लागू होंगे।
  • आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यह आदेश 10वीं और 12वीं के शिक्षकों के अलावा अन्य शिक्षकों पर लागू नहीं होगा यानी 10वीं और 12वीं के शिक्षक और छात्रों को छोड़कर बाकी छात्रों और शिक्षकों की छुट्टी निरस्त नही हुई है।
  • अगर किसी जिले में मौसम बिगड़ता है या फिर किसी भी तरह की विषम परिस्थितियां बनती है तो जिलाधिकारी छुट्टी को लेकर फैसला ले सकते हैं।
  • यह आदेश केवल इसी शैक्षणिक सत्र सत्र के लिए लागू होगा यानी हमेशा के लिए विंटर वैकेशन खत्म नही हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *