forestgardvacancy

पिछले साल 16 फरवरी 2020 को तकरीबन एक लाख अभ्यर्थियों द्वारा फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए दी गई परीक्षा नकल के चलते विवादों में फंस गई थी। जिसके बाद पुलिस की जांच में 57 में से 47 अभ्यर्थियों की पहचान की जा चुकी है लेकिन 10 और अभ्यर्थियों की जांच ना होने के कारण उन सभी एग्जाम सेंटर पर दोबारा परीक्षा करवाई जाएगी जहां पर इन 10 संदिग्ध अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा दी गयी थी।

हरिद्वार के इन केंद्रों पर होगी दोबारा परीक्षा…..

image editor output image 1089460074 16112230738648304384836305809793

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि हरिद्वार के साथ केंद्रों पर आगामी 14 फरवरी 2021 को पुनर परीक्षा होनी है जिसमें 2946 अभ्यर्थी दोबारा से परीक्षा में बैठेंगे। संतोष बडोनी ने बताया कि पुलिस की एसआईटी जांच में नकल में संदिग्ध 57 में से 46 लोगों की पहचान की जा चुकी है लेकिन 10 अन्य अभ्यर्थी अभी भी बाकी है जो कि संदिग्ध है पुलिस द्वारा उनकी जान की जा रही है लेकिन इसमें लग रहे हैं समय को देखते हुए दोबारा से इन केंद्रों पर परीक्षा करवाई जाएगी ताकि पूरे प्रदेश भर के एक लाख के करीब अभ्यर्थियों को जल्द इस परीक्षा का परिणाम मिल सके।