Snow fall in UttarakhandSnow fall in Uttarakhand

उत्तराखंड में मौसम सुहाना बना हुआ है। ऊंचाई वाली जगहों पर पहाड़ो की चोंटीयाँ बर्फ से लकदक नजर आ रही है। मसूरी-नैनीताल सहित कई जगहों भारी बर्फ़बारी हुई है। देहरादून में लगातार बारिश जारी है।

Weather changed in Uttarakhand, heavy snowfall at high altitude places
img 20220105 wa00205105648737224441659

wheather in Uttarakhand उत्तराखंड में मौसम सुहाना हो गया है। उत्तराखंड में कई ऊँचाई वाली जगहों पर बर्फबारी शुरू हो गयी है वहीं देहरादून सहित मैदानी इलाकों में मौसम नम बना हुआ है। देहरादून में कल से ही हल्की बारिश हो रही है और तापमान में भारी गिरावट आयी है। उत्तराखंड के कई पहाड़ों इलाकों पर भारी बर्फबारी हो रही है तो वहीं मैदानी इलाकों में भी मौसम नम बना हुआ है राजधानी देहरादून में कल से ही हल्की-फुल्की बूंदाबांदी जारी है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि 2200 से 2500 मीटर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है और कुछ जगह ऐसी हैं जहां पर भारी बर्फबारी देखने को मिलेगी जैसे उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले मे बर्फबारी देखने को मिलेगी। मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है कि आने वाले समय में भी मौसम में ऐसे ही बदलाव होते रहेंगे कहीं-कहीं पर भारी बर्फबारी देखने को मिलेगी कहीं कहीं रिमझिम बारिश देखने को मिलेगी अगले 5 दिन तक मौसम कि ऐसे ही बने रहने की संभावना है।

img 20220105 wa00221301232022127104648

Also Check