देश में कोविड की तीसरी लहर आ चुकी है, तो वहीं उत्तराखंड में भी कोविड की तीसरी लहर का असर साफ साफ देखने को मिल रहा है। प्रदेश में लगातार कोविड के मामले बढ़ रहे हैं। बुधवार को कोविड के 505 नए मामले सामने आए है।
corona cases crosses 500 in Uttarakhand
उत्तराखंड राज्य में पिछले 6 महीनों के बाद अब कोरोना संक्रमण के मामले तेजी बढ़ने लगे हैं। बुधवार को सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए प्रदेश भर से 505 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज यानी बुधवार को प्रदेश भर में 505 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश भर में 119 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके है। हालांकि, अबतक उत्तराखंड में 7420 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 1000 एक्टिव केस हैं। तो वहीं, 24 घंटे के भीतर सबसे ज्यादा देहरादून जिले में 253 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही नैनीताल जिले में 55, बागेश्वर जिले में 9, चंपावत जिले में 3, रुद्रप्रयाग जिले में 1, उत्तरकाशी जिले में 2, हरिद्वार जिले में 64, अल्मोड़ा जिले में 5, पिथौरागढ़ जिले में 6, टिहरी जिले में 5, चमोली जिले में 5, पौड़ी जिले में 60, और उधमसिंह नगर जिले में 37 केस आये है। तो वही, बीते दिन यानी मंगलवार को प्रदेश भर में 310 नए मामले सामने आए थे। हालांकि, प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा लगातार व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने में जुटा हुआ है। तो वही, उत्तराखंड शासन सख्त से सख्त कदम उठाए जाने की बात कह रही है।
