उत्तराखंड में शुरु हुआ बच्चों का वैक्सीनेशन, जाने क्या है प्रोसेस | Vaccination in Uttarakhand

आज से उत्तराखंड में 18 साल कम उम्र के बच्चों के वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गयी है। मुख्यमंत्री ने सोमवार की देहरादून से इसकी शुरुआत की है। पहले चरण में 15 से 18 वर्ष के 6 लाख 24 किशोरों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।

Vaccination of teenagers started in Uttarakhand, target of 6 lakh 28 thousand adolescents in the first phase.

सोमवार 3 जनवरी से उत्तराखंड में 15 से 18 वर्ष के किशोरों का कोविड टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में सनातन धर्म इण्टर कॉलेज बन्नू रेसकोर्स से इस कोविड टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ किया तो वहीं इस टीकाकरण अभियान का पहला टीका मुख्यमंत्री के सामने कुमारी आरना और कुमारी प्रथा का लगाया गया।

उत्तराखंड स्वास्थ वीभाग ने एक सप्ताह में प्रदेश के 15 से 18 वर्ष के सभी 06 लाख 28 हजार किशोरों का टीकाकरण का लक्ष्य रखा है। मुख्यमंत्री ने इसके लिए प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया। आज से पूरे प्रदेश में 15 से 18 आयुवर्ग के किशोरों के टीकाकरण की शुरूआत की गई है तो वहीं यह टीकाकरण सरकारी स्कूलों और उसके बाद प्राइवेट स्कूलों में भी चलाया जाएगा। इस आयु वर्ग के राज्य में बाहरी प्रदेशों से पढ़ने वाले किशोरों का टीकाकरण भी किया जायेगा। राज्य में कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज का भी 85 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण हो चुका है, इसे जल्द पूर्ण किया जायेगा। 10 जनवरी से फ्रंटलाईन वर्कर एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के बूस्टर डोज का अभियान भी शुरू किया जायेगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेक निर्णय लिये गये हैं। 800 ए.एन.एम के पदों पर जल्द भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी। 3000 नर्सिंग स्टाफ एवं 01 हजार वार्ड बॉय भी जल्द भर्ती किये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *