Covid 19SpreadinUttarakhand

उत्तराखंड में अब कोविड-19 अब बुरी तरह से फैल रहा है। मंगलवार को प्रदेश में कोविड-19 के 310 नए मरीज मरीजों की पुष्टि हुई। आज एक ही स्कूल में प्रधानाचार्य, छात्र सहित 7 लोग संक्रमित हुए हैं, तो वहीं स्वास्थ्य विभाग के एक बड़े अधिकारी भी संक्रमित हो गए।

Covid-19 is spreading continuously in Uttarakhand, 310 new cases on January 4, Health Secretary became Kovid positive

मंगलवार को आये 310 केस

screenshot 20220104 202240 office1381980704396378187

उत्तराखंड में कोविड-19 ने की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है इसका अंदाजा आप पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या से लगा सकते हैं। सोमवार को कोविड-19 के 189 केस पॉजिटिव पाए गए थे तो वहीं मंगलवार को इसके तकरीबन 2 गुने 310 कोविड-19 के पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। मंगलवार को प्रदेश भर में 310 मरीजों के बाद अब पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 523 हो गई है। इनमें से अब तक सबसे ज्यादा देहरादून में कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है।

सबसे ज्यादा देहरादून में मरीज, जाने अन्य जिलों का हाल।

screenshot 20220104 202313 office4073004835823686436 1

कोविड की पिछली दोनो वेव्स के दौरान देहरादून ही कोविड का एपिसेंटर बना रहा तो वही इस बार भी देहरादून ही कोविड के मामले में सबसे आगे खड़ा है। मंगलवार को देहरादून देहरादून से ही कुल 192 केस सामने आए हैं। वही इसके अलावा 34 मामलों के साथ पौड़ी दूसरे स्थान पर है। हरिद्वार और नैनीताल तेसरे स्थान पर है जहां पर 26- 26 केस मिले हैं। उधम सिंह नगर में 13 कोरोना संक्रमित मरीज मंगलवार को पाए गए हैं तो वहीं इसके अलावा अन्य जिलों में भी 24 सभी जिलों में कोविड-19 के नए मामले देखने को मिले हैं।

एक स्कूल में प्रिंसिपल सहित 7 लोग पॉजिटिव

नैनीताल जिले के खैरना इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य और एक छात्र सहित सात लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन सभी लोगों को होम आइसोलेट किया गया है। स्कूल में प्रधानाचार्य और एक छात्र के कोरना पॉजिटिव हो जाने के बाद प्रधानाचार्य और संक्रमित छात्र के संपर्क में आए सभी स्कूल स्टाफ और छात्रों का कोविड टेस्ट करवाया जाएगा। स्कूल में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद स्कूल में हड़कंप मचा हुआ है। आपको बता दें कि मंगलवार को स्कूल में कोविड टीकाकरण कैंप लगाया गया था जिसमें 117 बच्चों को व्यक्ति लगाई गई वहीं दूसरी तरफ कुछ दिन पहले जांच के लिए गए प्रधानाचार्य और संक्रमित छात्र की रिपोर्ट भी मंगलवार को ही आयी है। ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग स्कूल में आये सभी छात्रों की कोविड जांच करेगा।

स्वास्थ्य सचिव हुए कोविड पॉजिटिव

images 2022 01 04t1902406588403869799541694.

अघोषित रूप से कह सकते हैं कि कोविड की यह तीसरी लहर है तो वही कोविड की इन तीनों लहर में देहरादून ही उत्तराखंड में कोरोना वायरस का एपिसेंटर बना रहा। इस बार भी सबसे ज्यादा बुरा हाल है देहरादून का ही है जहां मंगलवार को सबसे ज्यादा 192 मरीजों को कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। बड़ी बात तो यही है कि जिन कंधों पर इस इस वक्त कोविड नियंत्रण की जिम्मेदारी है वही व्यक्ति कोविड की चपेट में आ गए है। स्वास्थ्य सचिव आईएएस अधिकारी पंकज पांडे के कोविड पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है और उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। आईएएस अधिकारी स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडे के साथ-साथ उनकी पत्नी को भी कोविड की पुष्टि हुई है।