utu dehradun admission process

उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी (UTU) में प्रवेश और काउंसलिंग की प्रक्रिया जारी है। (utu admission 2023 process) जून के दूसरे सप्ताह से अब B.tech, B.Pharm, MBA, M.TECH, MCA, और लॉ के LLB, LLM के पहले वर्ष के प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो रही है।

utu dehradun admission process 2023

उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में फर्स्ट ईयर के एडमिशन शुरू | utu admission 2023 first year

(utu admission 2023) वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय देहरादून में 30 मई से 3 जून तक B.TECH सेकंड ईयर और B.PHARM,  सेकंड ईयर के 2023–24 सत्र के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की गई है। आपको बता दें कि UTU में पंजीकरण प्रक्रिया 1 अप्रैल 2023 से शुरू कर दी गई थी जिसके बाद प्रथम वर्ष के सत्र के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग के साथ फीस जमा करने, ऑनलाइन पंजीकरण और चॉइस भरने के लिए जून के दूसरे हफ्ते से प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

नई प्लेसमेंट नीति होगी विद्यार्थीयों के लिए उपयोगी। New Placement policy

UTU के कुलपति प्रोफेसर ओंकार सिंह ने नई प्लेसमेंट नीति के बारे में बताते हुए कहा कि प्लेसमेंट के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए नई नीति कारगर साबित होगी और युवाओं में कोर विषय के अलावा अन्य स्किल्स की भी वृद्धि होगी और विद्यार्थियों को एक से अधिक क्षेत्रों में रोजगार के मौके मिल सकेंगे। 3 चरणों में होगा एडमिशन UTU में नए सत्र के प्रवेश तीन चरणों में किए जाएंगे एकल खिड़की ऑनलाइन पंजीकरण और स्पॉट काउंसलिंग के जरिए एडमिशन संभव हो पाएंगे।

6 नए प्रौद्योगिकी संस्थान बना रहा UTU। utu news campus college

राज्य सरकार के शासनादेश द्वारा उत्तराखंड UTU छह नए प्रौद्योगिकी महाविद्यालय बना रहा है। जोकि उत्तराखंड के अलग अलग जिलों में बनाए जा रहे हैं।;

  1. प्रौद्योगिकी महाविद्यालय बॉन उत्तरकाशी
  2. डीएनडी सीआईसी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी नई टिहरी
  3. नन्ही परी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी पिथौरागढ़
  4. इंस्टिट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी गोपेश्वर
  5. अब्दुल कलाम इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी टनकपुर
  6. विमेन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी देहरादून

इन सभी परिषद संस्थानों में बीटेक की लगभग 60 सीट्स बढ़ाई जाएंगी। प्रौद्योगिकी महाविद्यालय बॉन उत्तरकाशी में प्रथम वर्ष का सत्र 9 मई 2023 से शुरू कर दिया गया है

utu के दो संस्थानों में निदेशक नियुक्त | utu director Appointed

आपको बता दें कि 6 परिषद संस्थानों में से 2 संस्थानों में प्रभारी निदेशक का कार्यभार सौंप दिया गया है जिसमें विमेन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, देहरादून में प्रोफेसर मनोज कुमार पांडा प्रभारी निदेशक का कार्यभार संभालेंगे तो वही प्रौद्योगिकी महाविद्यालय बॉन उत्तरकाशी में एच० एस० भदौरिया को प्रभारी निदेशक चुना गया है। 1 जून से इन्होंने अपना कार्यभार संभाला।

 

Also Check