IMG 20210602 201603 593

Loading

मुख्यमंत्री बनने के बाद से उत्तराखंड की ब्यूरोक्रेसी में अमूलचूल परिवर्तन में जुड़े मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने एक फिर से बड़े स्केल पर अधिकारियों के तबादले किये हैं।

Uttrakhand IAS transfer list 2021
20210723 192204

Uttarakhand IAS list उत्तराखंड में प्रशासनिक अधिकारियों की इस बड़े फेरबदल में कई ऐसे अधिकारी हैं जो लंबे समय से कई जिलों के जिला अधिकारी बने बैठे थे और लगातार जनता की तरफ से इन अधिकारियों की शिकायतें आ रही थी तो वही ट्रांसफर की लिस्ट नई लिस्ट में कई नहीं चेहरों को भी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।

इन अधिकारियों के हुए हैं ट्रांसफर Uttarakhand IAS list

  1. अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को उच्च शिक्षा की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
  2. आईएएस अधिकारी दिलीप जावलकर से सचिव धर्मस्य और संस्कृति हटाकर स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
  3. सचिव एस.ए. मुरुगेशन से लघु सिंचाई हटाया गया है।
  4. सचिव डॉक्टर पंकज पांडे को सचिव गन्ना चीनी और प्रबंध निदेशक उत्तराखंड शुगर फेडरेशन की नई जिम्मेदारी दी गई है।
  5. आईएएस अधिकारी हरीश चंद्र सेमवाल को सचिव लघु सिंचाई और धर्म संस्कृति की जिम्मेदारी दी गई है।
  6. प्रभारी सचिव भूपाल सिंह मनराल से प्रभारी सचिव सचिवालय प्रशासन की जिम्मेदारी को हटाया गया है।
  7. प्रभारी सचिव चंद्रेश कुमार यादव से भी प्रभारी सचिव गन्ना चीनी और प्रबंध निदेशक उत्तराखंड शुगर फेडरेशन की जिम्मेदारी को हटाया गया है।
  8. आईएएस अधिकारी दीपक रावत को कुंभ मेला अधिकारी हरिद्वार की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
  9. आईएएस अधिकारी विजय कुमार यादव को निदेशक कौशल विकास और प्रशिक्षण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
  10. देहरादून के जिलाधिकारी डॉ राजेश कुमार से निदेशक कौशल विकास और प्रशिक्षण को हटाकर उन्हें सीईओ स्मार्ट सिटी देहरादून बनाया गया है।
  11. प्रभारी सचिव विनय शंकर पांडे उसे शहरी विकास सहित सभी विभागों की जिम्मेदारी हटाकर उन्हें हरिद्वार का जिलाधिकारी बनाया गया है और साथियों ने हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण का भी उपाध्यक्ष बनाया गया है।
  12. प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन को सचिव प्रभारी सचिवालय प्रशासन की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
  13. देहरादून के जिलाधिकारी सी. रविशंकर को हरिद्वार से हटाकर अपर सचिव वित्त, चिकित्सा, चिकित्सा शिक्षा, और महानिदेशक चिकित्सा बनाया गया है।
  14. पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी आनंद स्वरूप को पिथौरागढ़ से हटाकर अपर सचिव ग्रामीण विकास, आयुक्त ग्रामीण विकास और निबंधक सहकारिता की जिम्मेदारी दी गई है।
  15. पूर्व में देहरादून के डीएम रहे आईएएस अधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव से अब सीईओ स्मार्ट सिटी का भी चार्ज हटा दिया गया है और उन्हें अपर सचिव सूचना प्रौद्योगिकी, विज्ञान तकनीकी, निदेशक आईटीडीए और प्रबंध निदेशक हिल्ट्रोन की नई जिम्मेदारी दी गई है।
  16. अल्मोड़ा के जिलाधिकारी आईएएस अधिकारी नितिन भदौरिया को अल्मोड़ा से हटाकर शासन में अपर सचिव पेयजल और मिशन निदेशक जल जीवन मिशन ग्रामीण की जिम्मेदारी दी गई है।
  17. IAS अधिकारी आशीष चौहान को पिथौरागढ़ का जिलाधिकारी बनाया गया है और उन से अपर सचिव नागरिक उड्यन, धमस्य संस्कृति, के अलावा CEO UCADA, MD GMVN और महानिदेशक संस्कृति की अतिरिक्त जिम्मेदारियों को हटा दिया गया है।
  18. चमोली के जिलाधिकारी स्वाति भदोरिया को भी चमोली से हटाकर शासन में अवर सचिव नागरिक उड्डयन/ संस्कृति, प्रबंधन निदेशक जीएमवीएन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी उरेडा और महानिदेशक संस्कृति की जिम्मेदारी दी गई है। चमोली के जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया के खिलाफ स्थानीय लोगों की लगातार शिकायतें भी मुख्यमंत्री तक पहुंची थी।
  19. आईएएस अधिकारी वंदना सिंह से अपर सचिव ग्रामीण विकास आयुक्त ग्राम्य विकास और निबंधक सहकारिता हटाकर उन्हें अल्मोड़ा का जिलाधिकारी बनाया गया है।
  20. आईएएस अधिकारी हिमांशी खुराना को मुख्य विकास अधिकारी उधम सिंह नगर से हटाकर चमोली का जिलाधिकारी बनाया गया है।
  21. आईएएस अधिकारी आशीष भटगाई मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी से हटाकर मुख्य विकास अधिकारी उधम सिंह नगर कर दिए गए हैं।
  22. आईएएस अधिकारी सबीन बंसल को परियोजना प्रबंधक यूईएपी यूडीआरपी बनाया गया है।
  23. आईएएस अधिकारी रामविलास यादव से अपर सचिव समाज कल्याण की जिम्मेदारी हटाई गई है।
  24. अपर सचिव झरना कमठान को अपर सचिव समाज और प्रबंध निदेशक बहुउद्देशीय वित्त विकास निगम की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
  25. अपर सचिव प्रताप सिंह शाह से अपर सचिव युवा कल्याण की जिम्मेदारी हटाकर उन्हें अपर सचिव राज्य संपत्ति और राज्य संपत्ति अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।
  26. अपर सचिव अरुणेंद्र सिंह चौहान से प्रबंध निदेशक हिल्ट्रॉन और निदेशक आईटीडीए हटाकर उन्हें अपर सचिव वित्त की जिम्मेदारी दी गई है।
  27. बाद में प्रतीक्षा में मौजूद आईएएस अधिकारी अभिषेक रुहेला को आयुक्त नगर निगम देहरादून और परियोजना निदेशक उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी UUSDA की जिम्मेदारी दी गई है।
  28. अपर सचिव योगेंद्र यादव से समाज कल्याण, महिला कल्याण, आयुक्त निशक्तजन और निदेशक महिला कल्याण की जिम्मेदारी हटाकर उन्हें अपर सचिव सैनिक कल्याण बोर्ड और सिंचाई विभाग दिया गया है।
  29. अपर सचिव देवकृष्ण तिवारी को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तराखंड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
  30. अपर सचिव प्रदीप सिंह रावत से अपर सचिव सैनिक कल्याण और लोक निर्माण विभाग की जिम्मेदारी को हटाकर उन्हें अपर सचिव समाज कल्याण महिला कल्याण आयुक्त निशक्तजन और निदेशक महिला कल्याण की जिम्मेदारी दी गई है।
  31. अपर सचिव सुरेश जोशी से अपर सचिव समाज कल्याण निदेशक जनजाति निदेशालय और अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तराखंड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की जिम्मेदारी को हटा दिया गया है।
  32. अपर सचिव अतर सिंह को अपर सचिव लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
  33. बाध्य प्रतीक्षा में मौजूद वेदी राम को अपर सचिव सचिवालय प्रशासन और तकनीकी शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।
  34. वित्त विभाग के संयुक्त सचिव संजय सिंह टोलिया निदेशक जनजाति निदेशालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है।

ट्रांसफर के आदेश और ऑरिजनल लिस्ट की सॉफ्टकॉपी पाने के लिए हमारे Whatsapp ग्रुप में जुड़ें या फिर व्हाट्सएप करें। 👇 https://chat.whatsapp.com/J9QoZqQlWsC7ueU2LWNl78