Uttarakhand winter season 2022

कल 29 नवंबर से उत्तराखंड के शीतकालीन सत्र (Uttarakhand winter season) शुरू होगा जिसको लेकर आज सर्वदलिय और कार्यमंत्रणा बैठक की गई। बैठक में आगामी 2 दिन का बिजनिस तय किया गया और सभी से सदन को सुचारू चलाने की उम्मीद की गई।

Uttarakhand winter season 2022

सर्वदलीय और कार्यमंत्रणा की बैठक हुई

विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले आज विधानसभा में स्पीकर द्वारा सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी दलों के नेता मौजूद रहे तो वहीं इसके बाद कार्यमंत्रणा की बैठक में सदन का बिजनिस भी तय किया गया। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कल सत्र के पहले दिन भोजन अवकाश के बाद शाम 4:00 बजे अनुपूरक बजट को सदन में रखा जाएगा। वहीं इसके अलावा एक अध्यादेश 6 विधेयक और एक असरकारी विधेयक भी सदन में आएगा।

आएंगे ये विधेयक और अध्यादेश

अध्यादेश –

  • – उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश भू-राजस्व अधिनियम 1901) (संशोधन) अध्यादेश 2022

विधेयक –

  1.  बंगाल आगरा और आसाम सिविल न्यायालय (उत्तराखंड संशोधन और अनुपूरक उपबंध) विधेयक 2022
  2. पेट्रोलियम एवं ऊर्जा अध्ययन विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक 2022
  3. उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता (संशोधन) विधेयक 2022
  4. भारतीय स्टांप (उत्तराखंड संशोधन) विधेयक 2022
  5. उत्तराखंड माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक 2022

असरकारी विधेयक-

  • “उत्तराखंड राज्य आंदोलन के चयनित अधिक आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों को राजकीय सेवा में आरक्षण विधेयक 2022”

विधानसभा अध्यक्ष ने अभी से की शांति की अपील

Uttarakhand winter season 2022

वहीं इसके अलावा सर्वदलिय बैठक के बारे में जानकारी देते हुए स्पीकर ऋतु खंडूरी ने कहा कि सर्वदलीय बैठक के दौरान उनकी सभी नेताओं से अच्छी बातचीत हुई है और उन्होंने सभी से निवेदन किया है कि सदन में अपनी बातों को अच्छे से रखें ताकि क्षेत्र की सभी समस्याएं विधानसभा के पटल पर आ सके। उन्होंने कहा कि सभी विधायक शांतिपूर्ण अपनी बात रखें और अपने शब्दों की मर्यादा का भी ध्यान रखें। उन्होंने आगे कहा कि सदन एक गरिमा पूर्ण जगह है और वहां पर विधायकों का आचरण इस तरह से ना हो जिससे विधानसभा की गरिमा पर ठेस पहुंचे। उन्होने खुशी जताते हुए कहा कि विधानसभा में कई युवा विधायक हैं जो विधानसभा के लिए एक खुशी की बात है। और यही युवा आगे चलकर बड़े नेता बनेंगे इसलिए यह भी अपने आचरण पर विशेष ध्यान दें।

विपक्ष रहेगा हमावावर

Uttarakhand winter season 2022

वहीं विपक्ष की और से नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि सदन का कार्यवर्त 5 दिसम्बर तक का है लेकिन वो चाहते है कि सदन को और आगे तक चलाया जाए। उन्होंने कहा विपक्ष के तौर पर वह चाहते हैं कि प्रदेश के ज्वलन्त मुद्दों पर बहस हो और इन 9 महीनों की सरकार में किसी भी तरह की उपलब्धि सरकार के पास बताने के लिए नही है जिस पर वह सवाल पूछना चाहते हैं लेकिन उसके लिए सरकार की मंशा इस बात से देखी जाएगी कि वह कितना सदन को चलाती है।

सरकार का होमवर्क पूरा

Uttarakhand winter season 2022

सरकार की ओर से संसदीय कार्यमंत्री और वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सरकार अनुपूरक बजट सदन में लेकर आएगी और जिन विभागों में बजट की कमी है और विकास कार्यों में बाधा आ सकती है वह सारे काम हो पाएंगे वहीं इसके अलावा उन्होंने विपक्ष के सवाल पर कहा कि इस दौरान विपक्ष के लोगों को पूरा मौका दिया जाएगा वो अपनी बात रखे बहस करें लेकिन अब तक जैसे कि देखा गया है कि विपक्ष पूरे सत्र को हंगामे की भेंट कर देते हैं और कभी भी हेल्थी डिबेट नही करता है जो कि साफ दिखता है कि विपक्ष मुद्दा विहीन है।