उत्तराखंड शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो चुकी है। सोमवार को सत्र शुरू होने से पहले योगा किया गया तो वहीं इसके बाद कोविड जांच प्रमाण पत्र और अन्य औपचारिकताओं के सात विधायक सदन में पहुचे। कोविड पॉजिटिव होने की वजह से मुख्यमंत्री वर्चुअली सदन से जुड़े। सदन में स्वर्गीय वर्तमान और पूर्व विधायकों के लेकर शोक प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है। लंच के बाद अनुपूरक बजट को टेबल किया जाएगा।
कोरोना काल दूसरी बार है जब विधानसभा का सत्र आहूत किया गया है। सोमवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन की कार्यवाही शुरू की गई जिसमें सबसे पहले कोविड के दौरान निधन हुए विधायक और पूर्व विधायकों को लेकर शोक प्रस्ताव लाया गया। सदन में इन स्वर्गीय नेताओं को दी गयी श्रद्धान्जलि–
- स्व0 के0सी पूनेठा
- स्व0 सुरेन्द्र सिह जीना।
- स्व0 तेजपाल सिंह पवाॅर।
- स्व0 अनुसूईया प्रसाद मैखूरी।
- स्व0 सुन्दर लाल मन्दरवाल।
वर्चुअल जुड़े मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय जीना को नम आंखों से याद किया।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विधानसभा सत्र की कार्रवाई में वर्चुअल प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने दिवंगत विधायक सुरेन्द्र सिंह जीना, पूर्व विधायक के सी पुनेठा, सुन्दरलाल मंद्रवाल, अनुसूया प्रसाद मैखुरी और तेजपाल सिंह पंवार को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह जीना का भावपूर्ण स्मरण करते हुए कहा कि जीना जी युवा, कर्मठ और ऊर्जावान विधायक थे। अभिवादन करने का उनका अपना तरीका था। उनके असमय जाने से हम सभी अत्यंत दुखी हैं।
सत्र से पहले आचार्य बालकृष्ण ने करवाया योगाभ्यास
21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की श्रृंखला को उत्तराखंड विधानसभा में हर माह 21 तारीख को योग कार्यक्रम के साथ आगे बढ़ाया जाता है। इसी कड़ी में 21 दिसंबर यानी आज भी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया लेकिन इस कार्यक्रम में खास यह था कि एक तो यह शीतकालीन सत्र के शुरुआत का पहला दिन था और दूसरा इस कार्यक्रम में पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण द्वारा योगाभ्यास करवाया गया। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा इस कार्यक्रम को भव्य बनाते हुए पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण को योग गुरु के रुप में बुलाया गया तो वहीं विधानसभा सत्र से ठीक पहले हुए इस योगाभ्यास कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सभी विधायकों को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया तो वहीं कई विधायक इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।