उत्तराखंड शासन में बुधवार देर शाम ब्युरोक्रेसी में बड़ा बदलाव किया गया है। कई दिनों से शासन में हो रहे बड़े फेरबदल की अटकलों पर मूहर लग गई और एक झटके में 25 अधिकारियों का ट्रांसफर हो गया। इस फेरबदल में जहां एक तरफ अल्मोड़ा नैनिताल के DM बदले गये तो वहीं दूसरी तरफ शासन में ACS राधा रतुड़ी से लेकर, आर.के.सुधांसु, जैसे बड़े अधिकारियों से लेकर कुल 24 वरष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया है।
Uttarakhand ias transfer list 15 May 2023