Dehradun chowki Incharge transfer

SSP देहरादून ने शहर के 9 चौकी इंचार्ज के तबादले किए है।

Dehradun chowki Incharge transfer

आज मंगलवार दिनांक 30 मई 2023 को सुबह देहरादून के पुलिस महकमे में हलचल तेज हो गई। देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP Dehradun) ने शहर के कई थाने के थानेदारों के तबादले किए और तत्काल रुप से नए थाने में पहुंचने के आदेश दिए हैं। आपको बता दें कि आज सुबह पुलिस अधीक्षक द्वारा 9 उप निरीक्षक (दरोगा) के तबादले किए जिनकी सूची इस प्रकार है।

  1. रजनीश कुमार सैनी को सहसपुर देने की सभावला चौकी से बसंत विहार थाने में भेजा गया
  2. विवेक राठी को चकराता थाने से सहसपुर थाना की सभावला चौकी प्रभारी बनाया गया।
  3. विनय शर्मा को डालनवाला थाने की करणपुर चौकी से हटाकर क्लेमनटाउन थाने की आशारोड़ी चौकी प्रभारी बनाया गया।
  4. देवेश खुगशाल नेहरू कॉलोनी थाने की बायपास चौकी प्रभारी से हटाकर डालनवाला थाने की करणपुर चौकी प्रभारी बनाया गया।
  5. दीपक द्विवेदी कोतवाली डोईवाला से हटाकर नेहरू कॉलोनी थाने की बायपास चौकी प्रभारी बनाया गया।
  6.  निखिल देव को चकराता थाना की चौकी प्रभारी लाखामंडल से हटाकर कोतवाली डालनवाला भेजा गया।
  7. जसपाल गुसाई कोतवाली डालनवाला से चकराता थाना की चौकी प्रभारी लाखामंडल भेजा गया।
  8.  मुकेश डिमरी थाना कैंट से कोतवाली पटेलनगर भेजा गया।
  9.  देवेंद्र गुप्ता कोतवाली पटेलनगर से थाना कैंट भेजा गया

सरकारी आदेश —–

Dehradun chowki Incharge

Also Check