Uttarakhand Heavy Rainfall

23 जुलाई की रात को हुई भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ राष्ट्रीय Uttarakhand Heavy Rainfall राजमार्ग कई जगहों पर बंद हो गया है जिसके कारण सड़क के दोनो तरफ  वाहनों की लंबी–लंबी कतारें लग गई। गोचर के कमेड़ा में बद्रीनाथ हाईवे का करीब 100 मे मीटर हिस्सा जमीदोज हो गया |

Uttarakhand Heavy Rainfall

भारी बारिश ने मचाई तबाही | Uttarakhand Heavy Rainfall

Uttarakhand Heavy Rainfall

बीती रात को आई तेज बारिश के कारण आज सुबह  चमोली जिले में बद्रीनाथ हाइवे कई स्थानों पर बन्द हो गया। हाईवे बंद होने पर जगह–जगह हजार से ज्यादा तीर्थयात्री फंसे हुए हैं तो वहीं स्थानीय लोगों को भी आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि यमुनोत्री हाइवे पर ओजरी डाबरकोट पर लगातार बोल्डर और मलबा आने के कारण पिछले 3 दिनों से हाइवे बंद है।

गौचर हवाईपट्टी के पास घरों में भरा पानी | Uttarakhand Heavy Rainfall

Uttarakhand Heavy Rainfall

गौचर के भट्टनगर में सड़क का एक हिस्सा टूट जाने पर सड़क किनारे खड़े पांच वाहन मलवे में फंसे है। आपको बता दे की भारी बारिश के कारण गौचर में हवाई पट्टी के आसपास के घरों में पानी भर गया है और साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों की ज्यादातर सड़के भी बंद हो गई है।

स्कूल जाने में बच्चों को हो रही परेशानी | Uttarakhand Heavy Rainfall

Uttarakhand Heavy Rainfall

कर्णप्रयाग में भी उमा माहेश्वर आश्रम के पास बदरीनाथ हाइवे पर पहाड़ी का मलवा आने पर हाईवे बंद हो गया है। मार्ग बाधित होने के कारण कर्णप्रयाग, गौचर और सिमली छेत्र के स्कूली बच्चों को भी खासी परेशानी उठानी पड़ रही है, या तो बच्चे स्कूल जा ही नही पा रहे है नही तो अपनी जान पर खेल कर बच्चे स्कूल पहुंच रहे है।

यह भी पढ़े…

Income Tax Return की आखिरी तारीख तय, 31 जुलाई तक दाखिल करे अपना इनकम टैक्स रिटर्न, नही तो भरना पड़ सकता है भारी जुर्माना | Income Tax Return