38th National Games 2024

2024 में होने वाले 38th National Games 2024 की मेजबानी इस बार उत्तराखंड करने जा रहा है। जिससे पहले उत्तराखंड में प्रदेश खेल विभाग राज्य स्तरीय खेल टूर्नामेंट करने जा रहा है, जिसकी तैयारियां जोरो पर चल रही हैं |

38th National Games 2024

ओलंपिक एसोसिएशन के उत्तराखंड में 2024 नेशनल गेम्स करने की परमिशन मिलने के बाद उत्तराखंड सरकार ने गेम्स को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। आपको बता दे की अगले साल के अक्टूबर या नवंबर महीने में नेशनल गेम्स का आयोजन किया जाएगा।

राज्य के खेल विभाग के निर्देश पर इंफ्रास्ट्रक्चर में हुआ बदलाव | 38th National Games 2024

38th National Games 2024

2024 में होने जा रहे उत्तराखंड में 38वे नेशनल गेम्स को लेकर राज्य सरकार तैयारियों में जुट गई है। नेशनल गेम्स के चलते राज्य के खेल विभाग ने राज्य के इंफ्रास्ट्रक्चर में बदलाव के लगभग सभी काम पर कर लिए है तो वहीं ऑपरेशनल एक्टिविटी के भी स्बाही कार्य तेज गति से किए जा रहे हैं।

नेशनल गेम्स से पहले आयोजित होगी राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता | 38th National Games 2024

38th National Games 2024

राज्य के खिलाड़ियों की तैयारी और खेल विभाग की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए राज्यस्तरीय बड़ी खेल प्रतियोगिता का आयोजन खेल विभाग करने जा रहे है। इस प्रतियोगिता का आयोजन खेल विभाग खेल संघ के साथ मिलकर कराएगा। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के प्राथमिकता वाले विधाओं के खेलो को शामिल किया जाएगा।

नेशनल गेम्स में 38 विधाओं के खेल होंगे शामिल | 38th National Games 2024

38th National Games 2024

उत्तराखंड के खेल निदेशक जितेंद्र कुमार सोनकर ने 2024 में होने वाले नेशनल गेम्स की जनयक्र देते हुए बताया की 38वें नेशनल गेम्स में 38 बार के खेल शामिल किए जाएंगे जिसमे से 34 खेले को ओलंपिक एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से हरी झंडी मिल गई है जबकि 4 खेलो ले लिए परमिशन मिलनी बाकी है। राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में 34 खेल नही बल्कि राज्य की प्राथमिकता वाले खेलो का आयोजन किया जाएगा।

खिलाड़ियों को नौकरी देने के कार्य पर भी हो रही एक्सरसाइज | 38th National Games 2024

38th National Games 2024

उत्तराखंड के खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने को लेकर भी खेल विभाग के द्वारा लगातार कार्य किए जा रहे है जिसमे 2000 ग्रेड पे पर भी नौकरी देने पर शासन स्तर पर चर्चा की जा रही है। खेल विभाग निदेशक जितेंद्र कुमार सोनकर ने बताया की खेल विभाग यही प्रयास कर रहा है की उत्तराखंड का टैलेंट उत्तराखंड के ही काम आए इसके लिए उत्तराखंड सरकार ऐसे पॉलिसी तैयार कर रही है जिसमे उत्तरखना के खिलाड़ियों को उत्तरखना dme रहकर ही नौकरी मिले।

यह भी पढ़े…

“Cricket Lover’s” के लिए अच्छी खबर, फ्री में देख सकेंगे शिखर धवन और कई खिलाड़ियों की धुआंधार बैटिंग, 82 मैचेज होंगे देहरादून में | Shikhar Dhawan In Dehradun free entry in Matches