सीएम पुष्कर धामी ने घोषणा की है कि सरकार कोविड-19 से जान गवाने वाले व्यक्ति के परिजन को ₹50000 का मुआवजा देगी।
Uttarakhand government will give compensation of 50 thousand on the death of Kovid
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार शाम प्रदेशवासियों को एक बड़ी सौगात दी है। पीएम धामी ने घोषणा की है कि प्रदेश में कोविड-19 से होने वाली मौत पर सरकार मृतक के परिजन को ₹50000 का मुआवजा देगी। सूचना विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार यह आर्थिक सहायता राज्य आपदा मोचन निधि से दी जाएगी। इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार वैश्विक महामारी कोविड-19 से जान गवाने वाले लोगों के परिजनों के साथ खड़ी है और सरकार की संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने यह बात आज मुख्यमंत्री आवास में अंतर राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में सार्वजनिक मंच से बोली और उन्होंने घोषणा है कि उन्होंने जिला अधिकारियों की इसकी पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दे दिए हैं साथ ही उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पीड़ित परिवार द्वारा आवेदन किए जाने के बाद 30 दिन के भीतर पीड़ित परिवार को मुआवजा उपलब्ध करवा दिया जाए।