UttarakhandBestDestination

शुक्रवार को नई दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में टूरिज्म सर्वे और अवार्ड्स वितरित किये गये जिसमें उत्तराखंड ने बेस्ट वाइल्ड लाइफ डेस्टीनेशन, बेस्ट एडवेंचर डेस्टीनेशन और बेस्ट स्पिरिचुअल डेस्टिनेशन अवार्ड अर्जित किये।

Uttarakhand got the best destination award in three categories across the country
img 20211112 wa00532223374509400747300

देश में पर्यटन के क्षेत्र में अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए उत्तराखंड ने तीन श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अवार्ड हासिल किये। केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने यह अवार्ड उत्तराखण्ड पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को प्रदान किए। आपको बता दें कि टूरिज्म सर्वे और अवार्ड्स कार्यक्रम में भारत के बेहतरीन पर्यटन स्थलों को 9 श्रेणियों में अलग-अलग पुरस्कार दिये जाते हैं। इनमें से उत्तराखंड को तीन अवार्ड हासिल हुए हैं। उत्तराखंड में जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क को बेस्ट वाइल्ड लाइफ डेस्टीनेशन, ऋषिकेश को बेस्ट एडवेंचर डेस्टीनेशन और केदरानाथ को बेस्ट स्पिरिचुअल डेस्टीनेशन के रूप में घोषित किया गया है।

img 20211112 wa00554187261827925297182

इस प्रोग्राम में चीफ गेस्ट के रूप में उपस्थित केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा, ‘हमारे माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में, घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को बढ़ावा देने के लिए बड़ी पहल की जा रही है। अवार्ड ग्रहण लेने के बाद पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा “कोरोना के बाद से उत्तराखंड पर्यटन, वेलनेस टूरिज्म और आयुष के क्षेत्र में एक प्रमुख केंद्र के रूप में उभरा है। उत्तराखंड अपने प्राकृतिक सौंदर्य से सदियों से देश-विदेश के पर्यटकों को अपनीओर आकर्षित करता रहा है। साहसिक पर्यटन की हमारे उत्तराखंड में अपार संभावनाएं हैं।

img 20211112 wa0054422896585499131617

रोमांच के शौकिनों के लिए उत्तराखंड पसंदीदा जगहों में शामिल हो चुका है। सतपाल महाराज ने कहा कि इसको ध्यान में रखते हुए हम साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम भी कर रहे हैं। जबकि जिम कॉर्बेट नैशनल पार्क जो वाइल्डलाइफ लवर्स के साथ ही नेचर लवर्स के लिए भी एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है। जहां पर्यटक रोमांच के साथ-साथ जोश और उत्साह का भी अलग अनुभवकरते हैं। तीन श्रेणीयों पुरस्कार मिलने से उत्तराखंड का मान बढ़ा है। हमारी सरकार उत्तराखंड पर्यावरण के अनुकूल पर्यटन को बढ़ावा देने और अपनेकर्मचारियों व स्थानीय समुदायों के विकास को प्रतिबद्ध है। यह सम्मान पाकर हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं।