Uttarakhand Cyber Comics

उत्तराखंड में बढ़ते साइबर क्राइम के प्रति जनता को जागरूक करने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने नई पहल शुरू की है। Uttarakhand Cyber Comics के जरिए यह पहल शुरू की गई है। साइबर पुलिस सोशल मीडिया पर इसका जमकर प्रचार भी कर रही है |

Uttarakhand Cyber Comics

उत्तराखंड साइबर पुलिस ने जनता में साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए उत्तराखंड साइबर कॉमिक्स की शुरुआत की है पुलिस की इस नई पहल के साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करने वाला भारत का पहला राज्य उत्तराखंड बन गया है कॉमिक्स काल्पनिक चरित्र सुपर कॉप चक्रेश के कम पर आधारित की गई है चक्रेश की कहानी हर सोमवार को प्रकाशित की जाएंगी।

जनता को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने के दिए निर्देश | Uttarakhand Cyber Comics

Uttarakhand Cyber Comics
उत्तराखंड साइबर कॉमिक्स के जरिए एसटीएफ एसपी इस अग्रवाल ने स्वयं साइबर अपराध के अलावा सोशल मीडिया पर भी पहली नजर रखी हुई है। वही साइबर जागरूकता बढ़ाने के लिए साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को निर्देश दिए गए हैं। उत्तराखंड साइबर कॉमिक्स के जरिए उत्तराखंड और देश के कोने-कोने तक जागरूकता पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है।

आपको बता दे की उत्तराखंड साइबर कॉमिक्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित है। डिप्टी एसपी साइबर अंकुश मिश्रा एआई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आधार पर कार्टून तैयार कर रहे है और अपनी टीम के साथ इन कॉमिक्स को विकसित करने में मदद कर रहे हैं।

राज्य में बढ़ाता जा रहा साइबर अलर्ट | Uttarakhand Cyber Comics

Uttarakhand Cyber Comics

उत्तराखंड साइबर पुलिस के द्वारा पुलिस अलर्ट बढ़ाने के लिए नियमित तौर पर राष्ट्रीय साइबर एडवाइजरी जारी की जा रही है यूट्यूब से जुड़ी एडवाइजरी जैसे सब्सक्राइब घोटाला नाइजीरियन फ्रॉड ए बेस्ट वॉइस क्लोनिंग फ्रॉड आदि कई एडवाइजरी पहले भी जारी की जा चुकी है। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि कॉमिक्स काल्पनिक कहानियों के माध्यम से फैलने में मदद करेगी।

सुपरकॉप चक्रेश के कार्य पर होगी आधारित | Uttarakhand Cyber Comics

Uttarakhand Cyber Comics

काल्पनिक चरित्र सुपर कॉप चक्रेश के कार्य पर आधारित है जो अपनी टीम के साथ साइबर अपराध से लड़ने का कार्य करते हैं। यह अपराधियों के तरीकों को उजागर करेगा और जागरूकता बढ़ाएगी। आपको बता देंगे उत्तराखंड साइबर कॉमिक्स को अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप हो के माध्यम से जनता तक पहुंचाया जाएगा और साइबर क्राइम थाने के सोशल मीडिया पेजों के माध्यम से भी प्रदर्शित किया जाएगा।