2017 में किशोरी के द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में उत्तराखंड (Uttarakhand Cricketer Sumit Juyal) के उभरते क्रिकेटर को 10 साल की सजा हुई है साथ ही क्रिकेटर पर 10 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है |
Uttarakhand Cricketer Sumit Juyal
2017 में किशोरी को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने वाले उत्तराखंड के उभरते क्रिकेटर सुमित जुयाल को सुमित जुयाल को न्यायालय ने 10 साल की कठोर कैद की सजा सुनाई है स्पेशल फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सुमित पर 10 हजार का जुर्माना भी लगाया है आपको बता दें कि दोषी को न्यायालय परिसर से ही हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है।
9 दिसंबर 2017 को किशोरी के द्वारा फांसी लगाई जाने का है मामला | Uttarakhand Cricketer Sumit Juyal
2017 में 9 दिसंबर को किशोरी ने अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिसका मुकदमा 15 दिसंबर को क्लेमेंटटाउन थाने में दर्ज किया गया था परिजनों का आरोप था कि उनकी बेटी की मौत के बाद उन्होंने कमरे की तलाशी ली है किशोरी सुमित जुयाल, निवासी भारूवाला क्लेमेंटटाउन के संपर्क में थी। मृतक किशोरी के मोबाइल में अंतिम चैट भी सुमित के साथ ही थी जिसमें लिखा हुआ था कि सुमित तुम सुधरोगे नहीं.. बाय। इसके अलावा किशोरी की डायरी में भी सुमित के बारे में जिक्र था।
टूर्नामेंट के बहाने ले जाता था दूसरे राज्य | Uttarakhand Cricketer Sumit Juyal
सुबह जय उत्तराखंड के सीनियर क्रिकेट टीम का खिलाड़ी है सुमित किशोरी को विभिन्न जगहों पर टूर्नामेंट में ले जाने की बात कह कर शहर से बाहर ले जाता था। जिसके लिए वह फर्जी पत्र तैयार कर उसमें अध्यापक के नाम के साथ अपना मोबाइल नंबर डालता था। वह पत्र देखकर किशोरी के परिजनों के द्वारा प्रतियोगिता में जाने के लिए परमिशन मिल जाती थी। जहां वह उसका शोषण करता था, बाद में वह उसे ब्लैकमेल कर पैसे मांगता था।
आरोपी को हुई 10 साल की कठोर कैद | Uttarakhand Cricketer Sumit Juyal
शासकीय अधिवक्ता किशोर सिंह ने जानकारी दी कि मुकदमे में 10 गवाह पेश किए गए इन गवाहों की गवाही और सबूत के आधार पर न्यायालय ने सुमित को दोषी पाते हुए 10 साल के कठोर कैद की सजा सुनाई है साथ ही दोषी सुमित जुयाल पर 10 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है। साथियों उन्होंने बताया कि पुलिस ने प्राथमिक जांच के आधार पर सुमित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था नियत तिथि पर आरोपी के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की गई।
BCCI ने सुमित पर 2 साल का लगाया था प्रतिबंध | Uttarakhand Cricketer Sumit Juyal
किशोरी की आत्महत्या का मामला और उत्तराखंड के अंदर-19 क्रिकेट टीम के चयन में गलत उम्र दिखाने का मामला सामने आने के बाद बीसीसीआई ने सुमित जुयाल पर सख्त कार्यवाही करते हुए 2 साल का प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद 2023 में अब सुमित जुयाल को 10 साल की कैद की सजा हुई है।