Free Entery for Matches in Dehradun

क्रिकेट लवर्स के लिए उत्तराखंड से अच्छी खबर आ रही है। (Shikhar Dhawan In Dehradun) उत्तराखंड में अक्टूबर से क्रिकेट सीरीज शुरू होने जा रही है जिसके चलते देहरादून में स्टार खिलाड़ियों का जमावड़ा देखने को मिलेगा |

Shikhar Dhawan In Dehradun

इस वर्ष बीसीसीआई की ओर से आयोजित होने वाले घरेलू सत्र के 82 मैचेज उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के मैदानों में खेले जायेंगे। जिनमे हिस्सा लेने के लिए पुरुष और महिला क्रिकेटरों की टीम देहरादून पहुंचेंगी। देहरादून के अलग–अलग मैदानों में लगभग 4 सीरीज खेली जाएंगी।

इन राज्यों की टीमें लेंगी हिस्सा | Shikhar Dhawan In Dehradun

Delhi women cricket team

बीसीसीआई की ओर से आयोजित होने इलीट ई ग्रुप की मेजबानी उत्तराखंड करेगा। उत्तराखंड की क्रिकेट एसोसिएशन “क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड” (CAU) के इंफ्रास्ट्रक्चर को देखते हुए बीसीसीआई ने उत्तराखंड में घरेलू सत्र के 82 मैच करने का फैसला लिया है। इस टूर्नामेंट में देश के अलग अलग राज्य की टीम हिस्सा लेने देहरादून पहुंचेंगी।

  • दिल्ली
  • उत्तर प्रदेश
  • मध्य प्रदेश
  • कर्नाटक
  • तमिलनाडु
  • त्रिपुरा
  • नागालैंड
  • बिहार
  • विदर्भ
  • हिमाचल प्रदेश
  • पंजाब
  • बंगाल
  • अरुणाचल प्रदेश
  • छत्तीसगढ़
  • राजस्थान
  • आंध्र प्रदेश
  • ओडिसा
  • झारखंड

फ्री में देख सकेंगे पसंदीदा खिलाड़ी | Shikhar Dhawan In Dehradun

Shikhar Dhawan In Dehradun free entry in Matches

शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, रिंकू सिंह, देवदत्त पडिक्कल, आवेश खान आदि खिलाड़ियों की देहरादून आने की उम्मीद जताई जा रही है। इन टूर्नामेंट में स्टेडियम में एंट्री फ्री होगी, यानी दर्शक फ्री में अपने पसंदीदा खिलाड़ी को खेलते हुए देख सकेंगे।

इन टूर्नामेंट का होगा आयोजन | Shikhar Dhawan In Dehradun

Shikhar Dhawan In Dehradun free entry in Matches

  1. सैयद मुश्ताद अली टी–20 ट्रॉफी
  2. वूमेंस अंडर–19 टी–20 ट्रॉफी
  3. वूमेंस अंडर–23 वनडे ट्रॉफी
  4. वूमेंस अंडर–15 वनडे ट्रॉफी

इन टूर्नामेंट में सैयद मुश्ताद अली टी–20 ट्रॉफी सबसे अहम मानी जा रही है, जो की 16 अक्टूबर से शुरू होगी जिसमें भाग लेने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ बड़े चेहरे भी देहरादून आयेंगे ।

इन मैदानों में होगा मैच का अयोजन | Shikhar Dhawan In Dehradun

Rajiv Ghandhi International Stadium

  1. राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
  2. महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज
  3. अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी
  4. कासिगा स्कूल मैदान
  5. सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल

यह भी पढ़े…

पदक विजेताओं को मिलेगी सीधी सरकारी नौकरी, सरकार उठाने जा रही बड़ा कदम | direct job in government department to medal winner