उत्तराखंड सरकार की ओर से संविदा प्रशिक्षक के (Uttarakhand Contract Coach) द्वारा काफी समय से सैलरी में बढ़ोतरी किए जाने की मांग को देखते हुए आज शासन ने मंजूरी दे दी है जिसके अंतर्गत अब जनपदों में तैनात 210 संविदा प्रशिक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी की गई है |
Uttarakhand Contract Coach Salary Increment
खेल विभाग उत्तराखंड के अंतर्गत आने वाले जनपदों में तैनात कॉन्ट्रैक्ट प्रशिक्षकों की मानदेय के दरों में संशोधन किए जाने की स्वीकृति आज शासन के द्वारा दे दी गई है। जिसके अंतर्गत जनपदों में तैनात लगभग 210 तक संविदा प्रशिक्षकों को लाभ मिलेगा।
लंबे समय से मानदेय बढ़ोतरी की हो रही थी मांग | Uttarakhand Contract Coach Salary Increment
आपको बता दें कि बीते काफी समय से कॉन्ट्रैक्ट प्रशिक्षकों के द्वारा मानदेय में वृद्धि किए जाने की मांग की जा रही थी जिसको देखते हुए शासन ने 21 सितंबर 2023 को खेल विभाग के कॉन्ट्रैक्ट प्रशिक्षकों को वर्तमान में दिए जा रहे मानदेय में वृद्धि के जाने की स्वीकृति दे दी है।
1 अक्टूबर से लागू होगी नई मानदेय राशि | Uttarakhand Contract Coach Salary Increment
शासन ने प्रशिक्षकों के मानदेय में वृद्धि के साथ कुछ नियमों के पालन किए जाने की भी बात कही है और साथ ही कहा है कि यह नए मंडे एक अक्टूबर 2023 से लागू किए जाएंगे।