uttarakhand women cricket premier league

18 सितंबर से 23 सितंबर तक राज्य में पहली बार (Women Cricket Premier League) क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड और हैदराबाद जय भगवती क्रिकेट क्लब मिलकर वूमेन क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन करने जा रहे हैं |

First Women Cricket Premier League

 

वूमेन उत्तराखंड प्रीमियर लीग CAU और जय भगवती क्रेडिट क्लब मिलकर आयोजित कर रहे हैं। देश में पहली बार किसी स्टेट बोर्ड द्वारा किया जा रहा वूमेन प्रीमियर लीग किया पहली शुरुआत है। देहरादून में यह अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी में यह प्रीमियर लीग 18 सितंबर से 23 सितंबर तक आयोजित की जाएगी।

CAU अधिकारियों ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी | First women cricket Premier league

Uttarakhand women cricket premier league

बुधवार को उत्तराखंड के पहले वूमेन प्रीमियर लीग की ट्रॉफी और जर्सी को लांच किया गया। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल इस मौके पर मौजूद रहे। उत्तराखंड वुमन क्रिकेट प्रीमियर लीग के आयोजन के बारे में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड के पदाधिकारी ने बुधवार को इस प्रीमियर लीग के बारे में जानकारी देते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया।

11 to 20 मैच का होगा आयोजन | First women cricket Premier league

uttarakhand women cricket premier league

CAU के प्रवक्ता विजय प्रताप मल्ल ने बताया कि यह देश में पहली दफा हो रहा है कि किसी स्टेट बोर्ड द्वारा महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए इस तरह का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 18 सितंबर से 23 सितंबर तक इस प्रीमियर लीग के तहत 11 t20 मैच आयोजित किए जाएंगे जिसमें से दो मैच डे नाइट खेले जाएंगे।

महिला खिलाडियों को प्रोत्साहित करेगा यह लीग | First women cricket Premier league

Uttarakhand women cricket premier league

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि जिस तरह से आज उत्तराखंड की बेटियां हर क्षेत्र में अपना प्रथम लहर रही है तो वहीं क्रिकेट में भी कई ऐसी महिला खिलाड़ियों आज राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना दम दिखा चुकी है। लिहाजा इस तरह के आयोजनों से उत्तराखंड की उत्तराखंड की उन बेटियों को प्रेरणा मिलती है जो कि अपने हुनर और अपने जज्बे के दम से कुछ करना चाहती है।

woman of the match को मिलेंगे उपहार और प्रोत्साहन राशि |First women cricket Premier league

uttarakhand women cricket premier league

आयोजकों ने बताया की यह राज्य का पहला आयोजन है जिसमे सीमित संसाधनों से इस प्रीमियर लीग को आयोजित किया जा रहा है। हालांकि इसमें प्रत्येक मैच में वीमेन ऑफ़ द मैच को ₹5000 तो वही वूमेन ऑफ द सीरीज को स्कूटी भी दी जाएगी।

यह टीमें लेंगी हिस्सा | First women cricket Premier league

  1. नैनीताल
  2. चमोली
  3. अल्मोड़ा
  4. देहरादून
  5. हरिद्वार

मिताली राज के साथ कई महिला खिलाड़ी बढायेंगी टीम का हौंसला | First women cricket Premier league

उत्तराखंड में हो रहे महिलाओं के इस पहले स्टेट प्रीमियर लीग में कई बड़े खिलाड़ी भी शामिल होंगे। इन बड़े खिलाड़ियों में इंडिया महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ी जो की उत्तराखंड से आती हैं एकता बिष्ट और मानसी जोशी के अलावा देश के अन्य राज्यों से आने वाली बड़ी खिलाड़ी जैसे पूनम रावत सारिका कोली आदि खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में शामिल होंगे। वहीं इसके अलावा आयोजकों का कहना है कि उत्तराखंड में हो रहे इस पहले महिला क्रिकेट प्रीमियर लीग में सानिया मिर्जा, पीवी सिंधु सहित कई ख्याति प्राप्त महिला खिलाड़ियों का इस टूर्नामेंट को समर्थन है।

 

CAU : CAU, UPL की तर्ज पर Uttarakhand Women Premier League का करेगा आयोजन, 5 टीमें लेंगी हिस्सा | Uttarakhand Women Premier League will be conducted by CAU in September