Chamolidisasterupdate

चमोली में आई आपदा की ताजा अपडेट के अनुसार अब लापता 153 लोगों में से 14 शव बरामद किए जा चुके हैं तो वही तपोवन में स्थित एनटीपीसी पावर प्रोजेक्ट में एक सुरंग के अंदर काम कर रहे लोग जो कि बाढ़ के दौरान सुरंग में ही फस चुके हैं उन्हें निकालने का काम पुलिस एसडीआरएफ और आईटीबीपी के माध्यम से किया जा रहा है।

रविवार को चमोली में आई भीषण आपदा की जद में 2 पावर प्रोजेक्ट आए। जिन में से पहला ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट पूरी तरह से ध्वस्त हो गया और इसमें सभी 32 लोग लापता है। तो वही नीचे उतरकर तपोवन में स्थित दूसरा पावर प्रोजेक्ट एनटीपीसी पर काम कर रहे 121 लोगों में से कुछ लोग हादसे के समय सुरंग के अंदर थे और बाढ़ आने के बाद सुरंग का मुहाना बंद होने से अंदर ही फस गए जिन्हें कल से लेकर अभी तक रेस्क्यू किये जाने का प्रयास किया जा रहा है।

ताजा अपडेट के अनुसार उत्तराखंड बीजेपी अशोक कुमार ने बताया कि अब केवल तपोवन टनल में रेस्क्यू का काम चल रहा है इसके अलावा कोई भी खतरा नहीं है, जो होना था कल हो गया। उन्होंने बताया कि श्रीनगर डैम पर पानी की स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रित कर दिया गया है। तपोवन में चल रहे रेस्क्यू अभियान के बारे में बताया कि तकरीबन ढाई किलोमीटर लंबी सुरंग के अंदर कल रात से आर्मी और आईटीबीपी की मदद से सुरंग के मुहाने को खोलने का काम किया जा रहा है जो कि बेहद चुनौती भरा है। उन्होंने बताया कि कई मीटर अंदर तक सुरंग में दलदल और मलवा भरा है जिसे लगातार खोलने का प्रयास किया जा रहा है।

Also Check