मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के इस्तीफे के बाद अब सत्ता का केंद्र किस तरफ केंद्रित होगा उत्तराखंड में सबसे बड़ा सवाल है। केंद्रीय पर्यवेक्षक डॉ रमन सिंह और दुष्यंत कुमार गौतम देहरादून पहुंच चुके है। सभी सांसदों को भी देहरादून बुलाया जा रहा है। अनिल बलूनी का नाम चर्चा में सबसे आगे हैं लेकिन वह अभी दिल्ली में मौजूद हैं। कल उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री को लेकर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
very soon will find the next chief minister of Uttarakhand
पर्यवेक्षक पहुंचे देहरादून, सभी सांसद भी बुलाये गए

मंगलवार शाम 4 बजे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने अपना इस्तीफा महामहिम राज्यपाल को सौंप दिया है। मुख्यमंत्री ने इसे पार्टी यानी केंद्र में हाई कमान का फैसला बताया। इसके अलावा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने अपने आखिरी कुछ शब्दों में कहा कि कल भाजपा के विधायक मंडल दल की बैठक भाजपा कार्यालय में होगी हलांकि नया मुख्यमंत्री कौन होगा यह सभी के लिए उन्होंने सस्पेंस बना कर छोड़ दिया। तो वही त्रिवेंद्र रावत के इस्तीफे के बाद प्रदेश में नए मुख्यमंत्री को लेकर तेजी से घटनाक्रम बदल रहें हैं। पर्यवेक्षक की भूमिका में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और उनके साथ प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम देहरादून पहुंच चुके हैं। वह लगातार बीजापुर अतिथि गृह में पार्टी के लोगों से मिल रहे हैं इसके अलावा सुबह भी दोनों केंद्रीय नेता विधायक दल की बैठक से पहले बीजापुर गेस्ट हाउस में बैठक करेंगे। इसके बाद भाजपा प्रदेश कार्यालय में बड़ी बैठक होनी है। आपको बता दें कि दिल्ली से उत्तराखंड के सभी राज्य सभा और लोकसभा सांसदों को भी देहरादून बुलाया गया है जो कि स्पष्ठ संकेत देता है कि सांसदों में से मुख्यमंत्री का चेहरा रहने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में मौजूद उत्तराखंड के सभी बड़े नेता देहरादून निकल चुके हैं लेकिन राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी अभी दिल्ली में ही और सुबह ऐसी संभावना है कि वह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ देहरादून आएं।
दिल्ली में चल रही बैठक में लगभग तय हो चुका है सीएम चेहरा

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के इस्तीफे के बाद अब नया मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर सबकी धड़कनें बड़ी हुई है। पिछले तकरीबन 5 दिनों से चल रही सियासी उठा पटक के बीच मंगलवार को सियासी चहलकदमी को एक नया मोड़ दे दिया और अब तक जो चर्चाएं मुख्यमंत्री की इस्तीफे पर केंद्रित थी वह अब त्रिवेंद्र रावत के इस्तीफे के बाद इस बात कर केंद्रीत हो गयी है कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। दिल्ली में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के इस्तीफे के बाद उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री को लेकर कसरत तेज हो चुकी है। दिल्ली में चल रही भाजपा पार्लिमेंट्री बोर्ड की बैठक में माना जा रहा है कि कुछ अप्रत्याशित नही रहा तो राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के नाम को लेकर लगभग मंजूरी बन चुकी है। इसके अलावा सीएम चेहरे की चर्चाओं में अजय भट्ट और रमेश पोखरियाल निशंक भी पीछे नही है।
