Umesh Kumar New Party

उत्तराखंड की खानपुर विधानसभा से भाजपा के बाहुबली नेता कुंवर प्रणव चैंपियन को हराकर विधानसभा पहुंचे विधायक उमेश कुमार उत्तराखंड में संघर्षरत लोगों के लिए क्षेत्रीय दल के रूप में एक बड़ा प्लेटफार्म तैयार करने जा रहे हैं।

MLA Umesh Kumar will form the regional party of Uttarakhand

उत्तराखंड की खानपुर विधानसभा से जीत कर विधानसभा पहुंचे पत्रकार उमेश कुमार उत्तराखंड में राजनीति की एक अलग परिपाटी शुरू करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। लंबे समय तक पत्रकारिता जगत से जुड़े रहे विधायक उमेश कुमार ने उत्तराखंड कि सत्ता में बारी-बारी से आने वाले सभी राजनीतिक दलों की राजनीति को बेहद करीबी से देखा है। और समय-समय पर उन्होंने केंद्रीय नेताओं के हाथों कठपुतली बनती उत्तराखंड की राजनीति पर कभी कई सवाल भी उठाए हैं। लेकिन अब जब उमेश कुमार पत्रकारिता से राजनीति में पहुंच गए हैं और खुद विधायक बनकर आज कैमरे के उस तरफ है तो वह अपने उन सारे सवालों का जवाब खुद ही तैयार कर रहे हैं जिन्हे वह बतौर पत्रकार पूछा करते थे।

FB IMG 1649439748333

यही वजह है कि पत्रकार से विधायक बने उमेश कुमार जीत के पहले दिन से अपनी एक अलग लाइन खींचते जा रहे हैं। और इसी कड़ी में वह उत्तराखंड की एक अलग पहचान वाली क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टी का गठन करने जा रहे हैं। विधायक उमेश कुमार शनिवार 9 मार्च को सचिवालय के सामने मौजूद लॉर्ड वेंकटेश्वर वेडिंग पॉइंट में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान अपने नए क्षेत्रीय दल की घोषणा करेंगे।

MLA Umesh Kumar

उमेश कुमार का कहना है कि उनका यह क्षेत्रीय दल पूरी तरह से उत्तराखंडियत को समर्पित होगा और इस दल में वह उन तमाम लोगों को एक नया प्लेटफार्म देंगे जो कि उत्तराखंड के अस्तित्व के लिए और उत्तराखंडीयत को जिंदा रखने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में संघर्षरत है। उमेश कुमार का कहना है कि उत्तराखंड का जो एक क्षेत्रीय उत्तराखंड क्रांति दल वह आज पूरी तरह से खत्म होने की कगार पर है और अपने अस्तित्व को बचाने में भी नाकारा साबित हो रहा है। ऐसे में उत्तराखंड को अपने हक-हकुकों के लिए लड़ने वाले क्षेत्रीय दल की जरूरत है और उनका यह नया दल उत्तराखंड के उन सारे सपनों के लिए लड़ेगा जो कि राज्य गठन से पहले राज्य आंदोलन के दौरान प्रदेश वासियों ने देखे थे।

उमेश कुमार ने बताया कि वह अभी अपने क्षेत्रीय राजनीतिक दल की घोषणा कर रहे हैं और अगले 15 दिनों के भीतर अपनी पार्टी की कार्यकारिणी की घोषणा कर देंगे। जिसके बाद वह युद्ध स्तर पर अपने पार्टी की सदस्यता अभियान चलाएंगे जिसमें उत्तराखंड के अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े हायली एजुकेटेड अलग-अलग क्षेत्रों में महारत रखने वाले लोग और समाज के उन लोगों को साथ में जोड़ेंगे जो कि उत्तराखंड को विकास की दिशा में ले जाने का सपना देखते हैं। उन्होंने बताया की उनका दल कांग्रेस सहित तमाम अन्य दलों को दिखायेगा की एक मजबूत विपक्ष क्या होता है।