UKSSSC परीक्षार्थियों को नही करना होगा और इंतजार, आयोग ने जारी किया रिज़ल्ट | UKSSSC Result 16 June 2023

उत्तराखंड की आयोग ने वन दारोगा लिखित परीक्षा का रिजल्ट (UKSSSC result) केवल 5 दिन के भीतर जारी कर रिकॉर्ड स्थापित किया है। चयनित परीक्षार्थियों की शारीरिक परीक्षा 27 जून से शुरू की जाएगी |
UKSSSC Result

11 जून को आयोजित हुई वन दारोगा लिखित परीक्षा 139 केंद्रों पर आयोजित की गई थी जिसका परिणाम UKSSSC द्वारा जारी किया गया है। आपको बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने रिकॉर्ड 5 दिन के अंदर वन दरोगा भर्ती लिखित परीक्षा का परिणाम 16 जून को घोषित कर दिया है।

16 जून को घोषित हुआ परिणाम, शारीरिक परीक्षा की तारीख का भी ऐलान | UKSSSC Result

11 जून को UKSSSC द्वारा आयोजित वन दरोगा भर्ती के लिखित परीक्षा का परिणाम 16 जून को केवल 5 दिन के भीतर घोषित कर दिया गया है। परिणाम घोषित करने के साथ ही चयन परीक्षार्थियों की होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा 27 जून से शुरू की जाएगी।

316 पदों पर होगी नियुक्ति | UKSSSC Result

UKSSSC के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने रिजल्ट की जानकारी देते हुए बताएं की वन दरोगा भर्ती परीक्षा का परीणाम रिकॉर्ड 5 दिन दिनों के भीतर घोषित करने के साथ आयोग में रिक्त और अधिनियम अधियाचन 316 पदों के लिए 615 भारतीयों को शारीरिक माप और दक्षता के लिए घोषित किया गया है। आयोग अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने सचिवालय सुरक्षा संवर्ग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सचिवालय सुरक्षा पर परीक्षा का परिणाम भी 5 दिनों के भीतर ही जारी किया गया था।

यहां देखे परिणाम | UKSSSC Result

UKSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in/ पर वन दरोगा भर्ती परीक्षा, मुख्य आरक्षी (पुलिस दूरसंचार विभाग) और कनिष्ठ सहायक और इंटरमीडिएट स्तरीय समानता के अन्य रिक्त पदों की भर्ती का भी परिणाम घोषित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *