उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग Uksssc में भर्ती घोटाले को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है आयोग के चेयरमैन एस राजू ने इस्तीफा दे दिया है।
Uksssc chairman S Raju resigns

उत्तराखंड में सरकारी भर्तियों में धांधली बाजी को लेकर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष पूर्व आईएएस अधिकारी एस राजू ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया है। आपको बता दें कि विगत 4 और 5 दिसंबर 2021 को आयोग द्वारा ग्रैजुएट लेवल की 916 पदों पर कराई गई परीक्षा में पेपर लीक का मामला पहली दफा उत्तराखंड में सामने आया था जिसके बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर इस मामले पर मुकदमा दर्ज करके एसटीएफ इस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस की जांच में पहले चरण में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया था तो वहीं Uksssc पेपर लीक के मामले में तार लखनऊ और राजस्थान हरियाणा से भी जुड़ा हुआ बताया जा रहा है पुलिस अब तक इस मामले में 13 लोगों की गिरफ्तारी कर चुका है और अब आयोग के अध्यक्ष एस राजू ने नैतिकता के आधार पर अपना इस्तीफा दे दिया है।