मुख्यमंत्री पद से त्रिवेंद्र सिंह रावत को हटाने के बाद अब उनके सलाहकारों को भी हटाया गया है। सीएम तीरथ रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के 5 सलाहकारों की आज छुट्टी कर दी है।
Tirath Rawat removed Trivendra Rawat’s advisors
उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन के बाद भाजपा संगठन में भी बदलाव किए गए हैं। तो वही पूर्व की त्रिवेंद्र सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर बैठे लोगों को धीरे धीरे सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। और अब सत्ता से दूर जाने की बारी मुख्यमंत्री के उन सलाहकारों की आई है जिन्होंने पिछले 4 सालों तक मुख्यमंत्री के इर्द-गिर्द खूब सत्ता सुख भोगें हैं। इनमें से सबसे आगे नाम मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट का है। उत्तराखंड में भाजपा ने सीएम का चेहरा बदलने के बाद के बाद सबसे पहले प्रदेश में संगठन के मुखिया को बदला। तो वहीं उसके बाद तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री की कमान संभालते ही सबसे पहले ब्यूरोक्रेसी में कुछ जरूरी बदलाव किए और अब पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के सलाहकारों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के इन सलाहकारों को हटाया गया
शुक्रवार को उत्तराखंड शासन के गोपन विभाग से मुख्यमंत्री के 5 सलाहकारों को उनके पद से हटा दिया गया है जिन में–
- पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के सबसे खास मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट।
- पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के “पॉलिसी एन्ड प्लानिंग” ग्रुप में सलाहकार के.एस. पवार, नरेंद्र सिंह और नवीन बलूनी।
- पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत के लघु उद्योग सलाहकार विमल कुमार
मुख्यमंत्री के यह पांचों सलाहकार राज्यमंत्री स्तर के दर्जे पर थे और इन्हें सरकार की तरफ से मोटी तनख्वाह भी जा रही थी। शुक्रवार को उत्तराखंड गोपन विभाग ने मुख्यमंत्री के इन पांचों सलाहकार को उनके पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया है।