ये है दुनिया की सबसे ताकतवर और बड़ी चुनावी सेना, उत्तराखंड से भी एक नाम शामिल | The World’s largest poll army

इंडिया टुडे ने अपने लेटेस्ट एडिसन में मिशन 2022 के केंद्र में रखते हुए अपना इस बार के अंक ने भाजपा के चुनावी तंत्र पर फोकस किया हुआ है।

The World’s largest poll army

विधानसभा चुनाव 2022 के तहत देश के 5 राज्यों में चुनाव होने हैं जिनमें से देश के सबसे बड़े राज्य जो कि पूरे देश की राजनीति पर असर डालता है उत्तर प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव होने हैं और इस चुनाव के बाद काफी हद तक पूरे देश के राजनीतिक माहौल पर असर पड़ेगा। इसी को ध्यान में रखते हुए इंडिया टुडे के द्वार के एडिशन में भाजपा के चुनाव में ने जमीन पर कवर स्टोरी की गई है जिसमें की भाजपा के इस मजबूत चुनावी तंत्र पर बारीकी से और गहराई से नजर डाली गई है।

इंडिया टुडे मैगजीन ने बताया है कि कैसे भाजपा ऊपर से नीचे तक काम करती है और भाजपा का जो कोर ग्रुप है या फिर हाई कमांड है उसमें कौन-कौन शामिल है और किस की क्या भूमिका है। कवरस्टोरी में छापी गई भाजपा के चुनावी तंत्र पर इस स्टोरी में भाजपा के टॉप 20 नेताओं मैं एक नेता उत्तराखंड से भी है जो कि उत्तराखंड से भाजपा के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी है।

भाजपा का हाई कमान

नरेंद्र दामोदर दास मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 71 साल के है, दूसरी बार देश के पीएम हैं और तीन बार गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ना केवल पार्टी के मुख्य ब्रांड है बल्कि पार्टी के मुख्य प्रचारक भी है और पार्टी में सबसे ताकतवर है।

अमित शाह

57 वर्षीय अमित शाह भारत सरकार में ग्रह मंत्री हैं और पूर्व में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं। अमित शाह को भारतीय जनता पार्टी में बजीर की भूमिका में देखा जाता है। अमित शाह पार्टी के मुख्य रणनीतिकार के साथ-साथ पार्टी में प्रचारक और मार्गदर्शक भी है।

जगत प्रसाद नड्डा

इस वक्त बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 61 वर्ष के हैं और वह पूर्व में भारत सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं। हिमाचल प्रदेश से सांसद जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में अमित शाह के बाद पार्टी की कमान संभाली थी। जेपी नड्डा पार्टी में सीईओ की भूमिका में है और पीएम मोदी, अमित शाह और आरएसएस के दत्तात्रेय होसबोले के बीच कोआर्डिनेशन की भूमिका मैं है।

टॉप 20 की लिस्ट

उत्तराखंड से अनिल बलूनी टॉप 20 में

भाजपा की टॉप 20 इस टीम में उत्तराखंड से अनिल बलूनी भी शामिल है। 50 वर्ष के अनिल बलूनी उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद हैं और पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी है। अनिल बलूनी पार्टी के अलग-अलग हितधारकों और शिकायतकर्ताओं से पार्टी के आलाकमान के बीच कोआर्डिनेशन का काम करते हैं साथ ही सांसद अनिल बलूनी अपने नए-नए इनोवेटिव आइडियाज के लिए भी जाने जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *