सोमवार को सचिवालय में हुई कैबिनेट बैठक में 28 बड़े फैसले लिए गए
Decisions taken in Dhami cabinet on 6th December 2021

- सीएम कवरेज के लिए ANI को किया गया अधीकृत।
- परिवहन निगम में विवादित 24 कर्मचारी अन्य विभागों में किया जाएगा समायोजित।
- नजूल नीति 2018 कुछ संसोधन के साथ लागू रहेगी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सरकार को राहत। नजूल भूमि पर पट्टो को दिया जा पायेगा मालिकाना हक।
- कॉर्बेट रिजर्व में कोविड के दौरान रदद् हुई बुकिंग के पैसे होंगे वापस, तो वहीं रिफंड नीति बनाने के लिए वीभाग को दिए गए निर्देश।
- सरकारी अस्पतालों की OPD में निशुल्क दी जाएगी दवाइयां, डॉक्टर अगर बाहर की दवाई लिखता है तो बताना पड़ेगा कारण।
- हरिद्वार में पंचायत चुनाव ना होने के लिए 6 महीने और बैठाया जाएगा प्रशासक।
- उत्तराखंड एक्सपोर्ट पॉलिसी को कैबिनेट से मिली मंजूरी। निर्यात को 15 हजार करोड़ से बढ़ा कर 30 हजार करोड़ करने का रखा गया लक्ष्य।
- MSME नीति के तहत बोटलिंग प्लांट को लेकर संसोधन।
- सिंगल विंडो सिस्टम के तहत अब जिलास्तर पर 50 करोड़ तक के उद्योग को मंजूरी देने का अधिकार।
- बिल्डिंग बाइलॉज में किया गया संसोधन। पर्वतीय और मैदानी इलाकों में बदले गए मानक
- इलेक्ट्रॉनिक पार्क के लियर उद्योग वीभाग की जमीन सिडकुल को स्थानांतरित। 2500 करोड़ का लगेगा प्रोजेक्ट।
- देवस्थानम बोर्ड को निरस्त करने को लेकर कैबिनेट में मंजूरी।
- नैनीताल में आम्रपाली यूनिवर्सिटी की स्थापना के लिए केबिनेट में मंजूरी।
- हटाये गए गेस्ट टीचरों को वापिस सेवा में लिया जाएगा, ग्रह जनपद में तैनाती की रहेगी कोशिस।
- पोलटेक्निक में सविंदा से हटाये गए लोगों को लिया जाएगा वापस।
- सरकारी आवास में रहने वाले पति-पत्नी कर्मचारी में अब दूसरे को मिलेगा आवास भत्ता।