चमोली आपदा : NDRF ड्रोन से करवा रही है ब्लॉक टनल का जियोग्राफिकल मैपिंग, लेजर स्कैन से मिलेगी टनल में जिंदा लोगों की जानकारी।
Exclusive Story:- चमोली में आई भीषण आपदा को 2 दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी भी तकरीबन ढाई किलो मीटर लंबी सुरंग के अंदर फंसे तकरीबन 35 लोगों का रेस्क्यू चल रहा है। इस रेस्क्यू के दौरान सुरंग में मलबे के पीछे फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास लगातार राज्य और केंद्र सरकार की…
