School will open

केंद्र से जारी हुई अनलॉक-5 की गाइडलाइन जारी होने के बाद उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने स्कूलों को खोलने की एक्साइज शुरू कर दी गयी है। इसी को लेकर आज शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने जानकारी दी कि कैसे उत्तराखंड में चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोले जाएंगे।

गुरुवार को उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने सचिवालय मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जानकारी दी कि केंद्र द्वारा जारी की गई अनलॉक-5 को देखते हुए अब उत्तराखंड में भी स्कूलों को खोलने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जो कि तीन अलग-अलग चरणों में पूरी की जाएगी। पहले चरण में उच्च माध्यमिक विद्यालयों को खोला जाएगा, दूसरे चरण में माध्यमिक विद्यालयों को और तीसरे चरण में बेसिक और छोटी कक्षाओं को शुरू किया जाएगा। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि स्कूलों को खोलने से पहले अभिभावकों से इस संबंध में राय ली जाएगी। उन्होंने कहा कि स्कूलों को खोलने में अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी और अभिभावकों की रजामंदी के बाद ही स्कूल खोले जाएंगे। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि स्कूलों को खोले जाने को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी और जिलों में सभी जिलाधिकारियों को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वह आगामी 1 हफ्ते में स्कूलों को खोले जाने को लेकर स्थिति स्पष्ट करें और मानक तैयार करें तो वहीं इसके अलावा उन्होंने जानकारी दी कि स्कूलों को खोले जाने का अंतिम निर्णय कैबिनेट में लिया जाएगा।

School will open 1

गांधी जयंती के कार्यक्रम में बच्चे नही होंगे शामिल।

मीडिया से बातचीत करते हुए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि कल यानी 2 अक्टूबर को मनाई जाने वाली गांधी जयंती को पूरे प्रदेश में बिल्कुल उसी तरह से मनाया जाएगा जैसे कि हर साल मनाया जाता है लेकिन इसमें छात्र-छात्राओं को शामिल होने की अनुमति नहीं है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि हर एक स्कूल में झंडारोहण किया जाएगा और गांधी के विचारों को आगे बढ़ाया जाएगा लेकिन कोविड-19 कोरोनावायरस को देखते हुए बच्चों को गांधी जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति नहीं है

Also Check