पिछले 1 महीने से पंचायती विभाग की खाली पड़ी कुर्सी पर आज सरकार ने IAS Semwal को पंचायती विभाग का प्रभार दिया है |
IAS Semwal has been given the charge of Another Department
उत्तराखंड में महिला सशक्तिकरण, बाल विकास, आबकारी सिंचाई एवं लघु सिंचाई, धर्मस्य संस्कृत, आयुक्त आबकारी, महानिदेशक संस्कृति, सचिव मानवाधिकार का पदभार संभालने वाले और अपने अनोखे आदेशों से चर्चा में बने रहने वाले IAS अधिकारी हरि चंद सेमवाल को आज सरकार ने एक और विभाग का प्रभार दिया है।
अनोखे आदेशों के चलते रहते है चर्चाओं में | IAS Semwal has been given the charge of Another Department
आपको बता दे की IAS हरि चंद सेमवाल हमेशा से ही अपने अनोखे आदेश और निर्देशों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। सरकार ने आज IAS हरि चंद सेमवाल को पंचायती विभाग का प्रभार भी दिया है।
1 महीने से रिक्त पड़ी थी कुर्सी | IAS Semwal has been given the charge of Another Department
IAS नितेश झा के स्टडी लीव और शासन से रिलीव होने के बाद पंचायती विभाग की कुर्सी लगभग 1 महीने तक खाली पड़ी हुई थी। सरकार ने 1 महीने बाद अब पंचायती विभाग का पद IAS सेमवाल को सौंपा है।