RSWS 2020 team in dehradun

देहरादून, राजीव गांधी अतंराष्ट्रीय क्रीकेट स्टेडियम में 21 सितम्बर से होने जा रही है रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज RSWS 2022 के लिए खिलाड़ियों का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।

RSWS 2020 team in dehradun

RSWS 2020 team in dehradun
RSWS 2020 team in dehradun

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के खिलाड़ियों का देहरादून पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। सोमवार को ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाड़ी देहरादून पहुंचे। सोमवार को जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर ऑस्ट्रेलिया के मशहूर क्रिकेटर ब्रेट ली की तस्वीरें खूब वायरल हो रही है और उन्हें देखते ही उनके फैन बेहद खुश नजर आए तो वही ऑस्ट्रेलिया टीम के अलावा बांग्लादेश के खिलाड़ी भी देहरादून एयरपोर्ट पर नजर आए । रोड़ सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (RSWS 2020) के सभी खिलाड़ी बेहद रिलेक्स मूड में नजर आ रहे थे।

RSWS 2020 team in dehradun
RSWS 2020 team in dehradun

आपको बता दें कि आगामी 21 सितंबर से रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टूर्नामेंट के लगातार आठ मैच देहरादून राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में होने हैं इसको लेकर तैयारियां अपने आखिरी चरण पर है। देहरादून स्टेडियम में 21 सितंबर को न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज का मैच होना है तो वही इंडिया लेजेंड की टीम 22 सितंबर को इंग्लैंड के साथ भिड़ेगी।

RSWS 2020 team in dehradun
RSWS 2020 team in dehradun

देहरादून राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले RSWS 2022 मैचों का शेड्यूल

  • 21 सितंबर
    न्यूजीलैंड vs वेस्टइंडीज
  • 22 सितंबर
    इंडिया vs इंग्लैंड
  • 23 सितंबर
    ऑस्ट्रेलिया vs साउथ अफ्रीका
  • 24 सितंबर
    न्यूजीलैंड vs श्रीलंका
  • 25 सितंबर
    ऑस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीज, इंडिया vs बांग्लादेश
  • 27 सितंबर
    बांग्लादेश vs श्रीलंका
    ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड
Brett Lee in dehradun
Brett Lee in dehradun