Red Alert Issues for 2 days in Uttarakhand

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से अगले 2 दिन (Red Alert) यानी 23 और 24 अगस्त को प्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश की संभावना के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही अगले 24 घंटे में प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है |

Red Alert Issues for 2 days in Uttarakhand

मॉनसून आने के बाद जनता को हो रही तमाम परेशानियां | Red Alert Issues for 2 days in Uttarakhand

Red Alert Issues for 2 days in Uttarakhand

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से रेड अलर्ट जारी किए जाने के बाद शासन स्तर से सभी जिलों के जिला अधिकारी को सतर्क रहने के निर्देश भी दिए गए हैं। उत्तराखंड में मानसून आने के बाद से ही भारी बारिश का सिलसिला जारी है। लगातार हो रही बारिश के कारण जगह जगह पर जलभराव, भूस्खलन,बाढ़ की स्थिति पैदा हो रही है जिसके कारण आमजन को परेशानी और नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।

इन जिलों में जारी है रेड अलर्ट | Red Alert Issues for 2 days in Uttarakhand

Red Alert Issues for 2 days in Uttarakhand

  1. टिहरी
  2. देहरादून
  3. पौड़ी
  4. बागेश्वर
  5. चंपावत
  6. नैनीताल
  7. उधम सिंह नगर

मौसम विभाग ने बेवजह यात्रा करने से बचने के दिए निर्देश | Red Alert Issues for 2 days in Uttarakhand

Red Alert Issues for 2 days in Uttarakhand

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी रेड अलर्ट के चलते मौसम विभाग में खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में अकारण यात्रा करने से बचने के निर्देश जारी किए हैं। इसके अलावा चार धाम यात्रा पर भी आने वाले श्रद्धालुओं को तमाम सावधानियां बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र ने अधिकारियों के लिए जारी के निर्देश |Red Alert Issues for 2 days in Uttarakhand

Weather Department issued Red Alert In Uttarakhand

  • हर स्तर पर तत्परता और सुरक्षा बनाए रखने के लिए आवागमन में नियंत्रण बरते।
  • किसी भी आपदा, दुर्घटना की स्थिति में तुरंत स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं का आदान-प्रदान करें।
  • सभी राजस्व, उप निरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में बने रहे।
  • सभी चौकी थाने भी आपदा संबंधी उपकरणों और वायरलेस के साथ हाई अलर्ट में रहे।
  • दिए गए समय अवधि में किसी भी अधिकारी, कर्मचारी के मोबाइल फोन स्विच ऑफ नहीं रहेंगे।
  • अधिकारी बरसाती, छाता, टॉर्च, हेलमेट तथा कुछ आवश्यक करना और सामग्री को अपनी वाहनों में अपने स्तर पर रखने के लिए उचित कार्यवाही करें।
  • उक्त अवधि में लोगों के फंसे होने की स्थिति पर खाद्य सामग्री और मेडिकल की व्यवस्था की जाए।
  • विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए विद्यालय में सावधानी बरती जाए।
  • रेड अलर्ट, असामान्य मौसम और भारी वर्षा की चेतावनी को देखते हुए उच्च हिमालई क्षेत्रों में पर्यटकों के आने की अनुमति न दी जाए।
  • नगर और कस्बाई क्षेत्रों में नालियों और कलवटों के अवरोधों को दूर किया जाए।
  • जिला सूचना अधिकारी, उक्त सूचना को आम जनता तक डिजिटल, दृश्य और प्रिंट मीडिया से प्रसारित कर सुनिश्चित करें।
  • NH, PWD, PMGSY, ADB, BRO, WB, CPWD आदि किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की हालत में उसे तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करें।

Also Check