देहरादून के प्रतिष्ठित स्कूल में विद्यार्थियों के साथ रैगिंग (Ragging In Dehradun) का मामला सामने आया है स्कूल प्रबंधन ने रैगिंग करने वाले छात्रों के साथ पीड़ित को भी निष्कासित किया है जिससे गुस्सा आए छात्रों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया |
Ragging In Dehradun
देहरादून के सेलाकुई स्थित बिजनेस स्कूल में रैगिंग का मामला सामने आया है। चौंकाने वाली यह है की स्कूल प्रबंधन ने रैगिंग करने वाले छात्रों के साथ ही पीड़ित को भी निष्पादित किया है जिसके कारण छात्रों में आक्रोश देखने को मिल रहा है।
निष्कासित छात्रों ने मंगलवार रात किया हंगामा | Ragging In Dehradun
रैगिंग मामले पर पीड़ित को निष्कासित किए जाने के बाद दोनों बिजनेस स्कूल में मंगलवार रात को छात्रों के द्वारा खूब हंगामा किया गया निष्कासन से गुस्सा है। पीड़ित छात्रा और उसके साथियों ने दून बिजनेस स्कूल के परिसर में हंगामा किया। हंगामा के साथी गुस्साए छात्रों ने बिजनेस स्कूल के कैंपस के शीशे भी तो डालें इतना इतने पर भी गुस्सा शांत नहीं हुआ तो छात्रों ने परिसर में रखे गमले भी जमी दोष कर दिए। इस बात की घटना जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और छात्रों को शांत कराया।
पीड़ित ने किया रैगिंग का वीडियो जारी | Ragging In Dehradun
सेलाकुई में स्थित दून बिजनेस स्कूल में बीबीए द्वितीय वर्ष में पढ़ रहे छात्र के साथ रैगिंग का मामला सामने आया है।रैगिंग में मार खाने वाले छात्र ने रैगिंग का वीडियो जारी कर अपने साथ हुई ज्यादती के बारे में जानकारी दी। आपको बता दें की दून बिजनेस स्कूल में हुई रैगिंग का यह मामला 2 दिन पहले का है। रैगिंग का शिकार हुए छात्र ने अपने साथ ही जाति की शिकायत कॉलेज प्रबंधन से की।
कॉलेज प्रबंधन ने आरोपियों के साथ पीड़ित को भी किया निष्कासित | Ragging In Dehradun
रैगिंग का मामला जैसे ही कॉलेज प्रबंधन के संज्ञान में आया तो प्रबंधन ने आरोपी छात्रों पर कार्यवाही करते हुए उन्हें 30 दिनों के लिए सस्पेंड किया लेकिन हैरानी वाली बात यह रही के प्रबंधन ने आरोपियों के साथ ही पीड़ित छात्रा को भी 21 दिनों के लिए निलंबित कर दिया है।
साथ ही पीड़ित छात्रा का साथ देने वाले अन्य छात्रों को भी 21 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है। स्कूल प्रबंधन के इस फैसले से पीड़ित छात्रा और उसके सही योग्य का गुस्सा फूट पड़ा छात्रों ने मंगलवार रात दिन बिजनेस स्कूल के परिसर में जमकर हंगामा किया।
रैगिंग में हुई पिटाई से शरीर पर पड़े नीले निशान | Ragging In Dehradun
पीड़ित के द्वारा रैगिंग की जारी की गई वीडियो में एक युवक बेड के पास जमीन पर बैठे युवक को मारता नजर आ रहा है जिसके कारण पीड़ित जोर-जोर से चिल्ला रहा है। वीडियो में एक युवक को तीन जने मारते नजर आते हैं जिसके कारण युवक के शरीर पर नीले निशान पड़ गए। वीडियो के अलावा पीड़ित ने पीठ और पैरों पर पिटाई के निशान वाली फोटो भी प्रशासन को दिखाई।