उत्तराखंड में लगातार हो रही तेज़ बारिश के कारण अल्मोड़ा के कुछ गांव में बीते सोमवार से बिजली गुल (Power Outage) हो गई है। 38 हजार गांव की लगभग 40 हजार की आबादी तीन दिन से अंधेरे में जीवन व्यतीत करने पर मजबूर है |
Power Outage In Almora
सोमवार को उत्तराखंड में हुई तेज बारिश के चलते अल्मोड़ा के कई गांवों बिजली के खंबे बह जाने के कारण अंधेरा पसर गया है। भैसियाछाना और धौलादेवी ब्लॉक के गांव में रहने वाले 40 हजार की आबादी अंधेरे में है, पिछले 27 घंटे बाद भी विद्युत आपूर्ति शुरू नहीं हो पाई है।
तीन दिन बाद भी बहाल नही हुई बिजली | Power Outage In Almora
तीन दिनों बाद भी बिजली बाहर न होने पर क्षेत्रवासियों ने ऊर्जा निगम पर होता ही बरतने का आरोप लगाया है तो वहीं दूसरी तरफ ऊर्जा निगम के अधिकारी जल्द आपूर्ति बाहर करने की बात कह रहे हैं। गांवों में लंबे समय से बिजी ना होने के कारण क्षेत्र में आटा चक्की ग्रिल आदि संचालकों का कारोबार थप्पड़ गया है तो वही फोटो स्टेट का काम करने वाले भी हाथ पैर हाथ रख कर बैठे हुए हैं।
बिजली आपूर्ति न होने के कारण क्षेत्र में स्थित राज्य के इंटर कॉलेज और महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं की शिक्षा पर भी असर दिखाई दे रहा है, बिजली पर आधारित प्रयोगात्मक कार्य करने से छात्र–छात्राएं वंचित है।
विभाग बिजली बहाल करने पर कार्यरत | Power Outage In Almora
टोली सब स्टेशन से जुड़े 33 गांव में सोमवार से बिजली जाने के बाद और स्यालीधार में पेड़ गिरने की सूचना मिलने पर बिजली कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पेड़ को बिजली लाइन से हटा कर बिजली शुरू करने का कार्य शुरू किया।
इन गांवों की बिजली गुल | Power Outage In Almora
- धौलादेवी
- भैसियाछाना के तोली
- मनीआगर
- पनुवानौला
- आरतोला
- गुरुडाबाज
- धौलछीना
- जमराडी बैंड
- कसाणबैंड
- स्यालिधार, सहित 38 गांव