IMG 20210309 123642 063

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत अपने दिल्ली दौरे से वापस देहरादुन लौट चुके हैं वह 12:00 बजे अपने देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे और इस दौरान उनके साथ उनके करीबी विधायक मुन्ना सिंह चौहान और मेयर सुनील उनियाल गामा मौजूद थे।

Poltical crisis in uttarakhand

सीएम त्रिवेंद्र 4 बजे मिलेंगे राज्यपाल से

img 20210309 123642 216 14706329324910327608

सियासी उठापटक की खबरों के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत दिल्ली दौरे से देहरादून वापस लौट चुके हैं और यह तय माना जा रहा है कि अब उनकी विदाई निश्चित है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत शाम 4:00 बजे राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और इस दौरान वह अपने इस्तीफे की सिफारिश कर सकते हैं।

मुख्य मंत्री ने गाड़ी से हाथ हिलाया।

img 20210309 123642 161 13136925188029511888

दिल्ली से देहरादून पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के साथ विकास नगर से विधायक मुन्ना सिंह चौहान और देहरादुन मेयर सुनील उनियाल गामा मौजूद थे देहरादुन अपने मुख्यमंत्री आवास पर प्रवेश करते वक्त गेट पर मौजूद मीडिया कर्मियों को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया और यह संकेत देने की कोशिश की कि सब कुछ सामान्य है हालांकि जिस तरह की खबरें आ रही हैं उनसे यह जानकारी मिल रही है कि अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की कुर्सी जानी तय है लेकिन उन्हें केंद्र या फिर संगठन में कोई बड़ा पद दिया जाएगा।

दायित्वधारीयों का जमावड़ा, नही पहुंचा कोई विधायक

उत्तराखंड में चल रही सियासी उठापटक के बीच यह तय माना जा रहा है कि अब त्रिवेंद्र रावत की कुर्ती सिलने वाली है तो वही अब तक के इतिहास में जब भी मुख्यमंत्री का बदलाव हुआ है तो समर्थकों का विधायकों का हंगामा हुआ है लेकिन इस बार जब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत दिल्ली से वापस लौटे हैं और 4:00 बजे उनके राज्यपाल से मिलने की सूचना आ रही है लेकिन उनके आवास के बाहर अभी तक कोई विधायक नहीं पहुंचा है हालांकि दायित्व धारियों का पहुंचने का दौर शुरू हो चुका है इससे कहीं ना कहीं यह भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि विधायकों कि जो नाराजगी की बात कही जा रही थी उस पर मुहर लगती है हालांकि दायित्व धारी और मुख्यमंत्री के समर्थक लगातार मुख्यमंत्री आवास पहुंच रहे हैं।