Illegal Casino In Rishikesh

ऋषिकेश में पुलिस ने एक रिसॉर्ट में अवैध गतिविधियों (Illegal Casino In Rishikesh) के चलते होटल में छापामारी की है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने पांच महिला डांसर को पकड़ा है हालांकि उन्हें कुछ समय बाद पुलिस के द्वारा छोड़ दिया गया है |

Police Raid Illegal Casino In Rishikesh

उत्तराखंड के ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला थाना में पुलिस ने एक रिसॉर्ट में अवैध रूप से चलने वाले कसीनो का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने रिसॉर्ट मैं छापेमारी कर मौके पर 28 लोगों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने कसीनो चलाने वाली टीम की चार क्रू पीयर को भी पकड़ा है इसके अलावा मौके से पांच महिला डांसर भी मिली है। हालांकि पुलिस ने कुछ समय बाद महिला डांसरों को छोड़ दिया है।

 छापेमारी के दौरान मिली यह सामग्री | Police Raid Illegal Casino In Rishikesh

पुलिस ने कसीनो चलाने वाली टीम की चार क्रू पीयर ( गेम खिलाने वाली महिलाएं) को भी पकड़ा है इसके अलावा मौके से पांच महिला डांसर भी मिली है , रिजॉर्ट में छापेमारी के दौरान पुलिस को ताश कि गड्डियां, कैसिनो चिप्स, कैश और मोबाइल बरामद हुए हैं जिनकी जांच बे पुलिस जुट गई है।

पुलिस को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी | Police Raid Illegal Casino In Rishikesh

Police Raid Illegal Casino In Rishikesh

पुलिस को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक गंगा भोगपुर स्थित रिजॉर्ट मैं अवैध रूप से जुआ खिलाए जा रहा था। सूचना मिलते ही एसएससी श्वेता चौबे ने एडिशनल एसपी जया बलूनी के नेतृत्व में टीम का गठन किया जिसने आधी रात को रिजॉर्ट में छापेमारी की। रिजॉर्ट में छापेमारी होते ही कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

रिजॉर्ट के पिछले हिस्से में चल रहा था कसीनो | Police Raid Illegal Casino In Rishikesh

रिजॉर्ट के पिछले हिस्से में बने वेलनेस सेंटर के बेसमेंट में अवैध रूप से जुआ खिलाए जाने के लिए कसीनो चलाया जा रहा था। जुआ खिलाने वाले चार सदस्य को भी पुलिस के द्वारा पकड़ा गया है, इसके अलावा पांच महिलाएं भी मौके पर मौजूद मिली। पांचों महिलाओं ने अपने आपको कसीनो का डांस बताया है।

रिजॉर्ट मालिक ने झाड़ा अपना पल्ला | Police Raid Illegal Casino In Rishikesh

मामला सामने आने के बाद रिसॉर्ट के मालिक का कहना है कि प्रॉपर्टी बेशक उनकी है, लेकिन उन्होंने यह रिजॉर्ट किसी को किराए पर दी हुई है। रिसोर्ट में इस तरह अवैध गतिविधियों की उन्हें कोई जानकारी नहीं थी। आपको बता दें कि उनके हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य का रिजॉर्ट भी इसी क्षेत्र में था जहां पर अवैध गतिविधियों का भी खुलासा हुआ था। अब दूसरे रिसोर्ट में इस तरह की गतिविधियां सामने आने पर अन्य रिजॉर्ट पर भी संदेह किया जा रहा है।

रिजॉर्ट के मालिक के साथ मैनेजर पर दर्ज हुआ मुकदमा | Police Raid Illegal Casino In Rishikesh

 

इस पूरे प्रकरण के चलते रिसोर्ट के मालिक ऋषिकेश के प्रसिद्ध डॉक्टर आरके गुप्ता के साथ रिसोर्ट के मैनेजर पर गैंबलिंग एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पौड़ी की एसएसपी श्वेता चौबे ने जानकारी दी की 5 लाख 16 हजार कैश रिसॉर्ट के छापेमारी के दौरान बरामद हुआ है। इसके अलावा चार महिलाओं पर कार्यवाही की गई है जो कि क्रू पीयर थी। इसके अलावा मौके पर मिली 5 महिलाओं को घर भेज दिया गया है।

मामले में लिप्त आरोपियों के नाम आए सामने | Police Raid Illegal Casino In Rishikesh

पौड़ी पुलिस के मुताबिक इस पूरे प्रकरण का मुख्य आरोपी का नाम विशाल है जो की शिवालिक नगर हरिद्वार का निवासी है, इसके अलावा एक और अभियुक्त है जो कि दिल्ली निवासी है उसका नाम भी विशाल बताया जा रहा है। इन दोनों ने मिलकर इस प्रकरण को अंजाम दिया। आपको बता दे कि इसको लेकर एसएसपी पौड़ी ने कहा है कि जितने भी लोग इसमें शामिल थे उन सभी लोगों के खाते फ्रीज कर लिए गए हैं। इसके अलावा एक पुलिस सिपाही भी इस पूरे मामले में शामिल था उसको लेकर संबंध जनपद में पत्र भेज दिया गया है।