चमोली आपदा : हादसे की लाइव सैटेलाइट और 3D इमेज। अमेरिकी सैटेलाइट एजेंसी “Planet Labs” ने की ट्वीट।

हादसे के वक्त घटनास्थल के ऊपर से गुजरने वाली सेटेलाइट कंपनी प्लेनेट लैब्स के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से हादसे की लाइव तस्वीरें ट्वीट की गई है तो वही 3D इमेज भी कंपनी द्वारा क्विट की गई हैं।

चमोली में आई भीषण आपदा को आज चौथा दिन है तो वहीं जहां एक तरफ रिसर्च और रेस्क्यू का काम युद्धस्तर पर जारी है तो वहीं दूसरी तरफ शोधकर्ताओं द्वारा लगातार इस घटना के पीछे के कारणों का सटीक आकलन किया जा रहा है। हादसे के वक्त घटनास्थल के ऊपर से गुजर रही सेटेलाइट प्लेनेट लैब्स के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से हादसे की लाइव सैटलाइट तस्वीरें ट्वीट की गई है। तो वही इसके अलावा एजेंसी से जुड़े अधिकारियों द्वारा इस घटना की 3D इमेज भी बनाई गई है जिससे घटना का और सटीकता से आंकलन किया जा सकता है।

हादसे के कारणों की जांच के लिए राज्य सरकार बनाएगी कमेटी।

चमोली के सुदूर गांव रानी के ऊपर नंदा देवी के पहाड़ियों से आई इस भीषण त्रासदी के पीछे क्या वजह थी इसको लेकर लगातार शोध संस्थान अपने अपने स्तर से जांच कर रहे हैं जिसमें वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन ने अपनी एक जांच टीम घटनास्थल पर भेजी है तो वही उत्तराखंड सरकार की तरफ से भी जल्द ही इस संबंध में एक कमेटी गठित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *