One Day National Seminar In SGRR University

SGRR University के द्वारा गुरुवार, 17 अगस्त को एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में “उच्च शिक्षा में नई दिशा” (New direction in Higher Education) विषय पर एक दिवसीय नेशनल सेमिनार का आयोजन किया |

One Day National Seminar In SGRR University

सेमिनार में शामिल हुए 800 छात्र | One Day National Seminar In SGRR University

इस सेमिनार में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के डीन, विभागाध्यक्ष, विभिन्न विषयों के प्राध्यापकगण समेत 800 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में यूजीसी के पूर्व चेयरमैन प्रोफ़ेसर वेद प्रकाश ने प्रतिभागियों को संबोधित किया।

उच्च शिक्षा में नई दिशा रहा सेमिनार का विषय | One Day National Seminar In SGRR University

One Day National Seminar In SGRR University

सेमिनार के शुभारंभ के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति महंत देवेंद्र दास ने समस्त अतिथियों और प्रतिभागियों को सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं दी।
सेमिनार में बतौर मुख्य वक्ता विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के पूर्व चेयरमैन प्रोफेसर वेद प्रकाश ने अपने संबोधन में देश में उच्च शिक्षा के इतिहास, प्राचीन शिक्षा प्रणाली और नई शिक्षा नीति के विषय में विस्तृत जानकारी दी।

प्रोफेसर वेद प्रकाश ने अपने संबोधन में कहा कि हर बच्चे को सशक्त और शिक्षित बनने के साथ ही जिम्मेदार नागरिक बनाना बेहद जरूरी है। उन्होंने छात्रों से आह्वाहन करते हुए कहा कि छात्र अपना समय इस शिक्षा में जरूर निवेश करें।

प्रोफेसर वेद प्रकाश ने किए तुनात्मक आंकड़े पेश | One Day National Seminar In SGRR University

One Day National Seminar In SGRR University
प्रोफ़ेसर वेद प्रकाश ने कहा की नई शिक्षा नीति में हमारे पास शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने का पूरा अवसर है। उन्होंने सेमिनार में आंकड़े प्रस्तुत करते हुए कहा कि टॉप ग्लोबल रैंकिंग में देश के शैक्षिक संस्थानों में जगह बनाने के लिए मेहनत करने की आवश्यकता है। उन्होंने सेमिनार में पश्चिमी देशों के जीडीपी के सापेक्ष शिक्षा के लिए जारी बजट के अनुपात के तुलनात्मक आंकड़े पेश किए।

गणमानियों ने रखे अपने विचार | One Day National Seminar In SGRR University

ऑफिसर वेद प्रकाश ने विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों को शैक्षणिक गुणवत्ता और नवाचार स्थापित करने के लिए अनेक टिप्स दिए। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर ( डॉक्टर) यशवीर दीवान ने उच्च शिक्षा में छात्रों के लिए नवाचार और शैक्षणिक वातावरण स्थापित करने की दिशा में विस्तार से अपने विचार रखे।

लोकसभा के पूर्व निदेशक भी रहे मौजूद | One Day National Seminar In SGRR University

सेमिनार में लोकसभा के पूर्व निदेशक प्रोफेसर शिमला ने शिक्षा में शैक्षिक मूल्यों के बारे में विस्तृत व्याख्यान दिया। उन्होंने गुरु परंपरा शैक्षिक मूल्यों आर्थिक मूल्यों के साथ ही शैक्षणिक सिद्धांतों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अजय कुमार खण्डूड़ी ने अपने वक्तव्य में नई शिक्षा नीति के बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी और सभी वक्ताओं का आभार प्रकट किया।

One Day National Seminar In SGRR University

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के द्वारा गुरुवार को एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में “उच्च शिक्षा में नई दिशा” (New direction in Higher Education) विषय पर एक दिवसीय नेशनल सेमिनार में विश्वविध्यालय के सभी शाखाओं के संकायाध्यक्ष, स्टाफ और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Also Check