Kedarnath Yatra resume on Wednesday

बुधवार को शुरू की गई Kedarnath Nath में भारी संख्या में भक्ति पहुंच रहे हैं। बुधवार देर रात से अब तक 11 लाख 89 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए |

Kedarnath Yatra resume on Wednesday

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश का असर आमजन के साथ-साथ केदारनाथ यात्रा पर भी हो रहा है केदारनाथ यात्रा पर पैदल मार्ग पर जगह-जगह नाल तूफान पर आए थे जिसके कारण दो दिनों तक यात्रा को बंद करना पड़ा था। 16 अगस्त बुधवार को यात्रा दोबारा से शुरू की गई और देर रात तक बाबा केदार के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ पहुंचे।

दो दिन मौसम साफ रहने की उम्मीद | Kedarnath Yatra resume on Wednesday

Kedarnath Yatra resume on Wednesday

उत्तराखंड में बीते दो दिनों से मौसम करवट ले रहा है कहीं तेज बारिश तो कहीं खिली धूप दिखाई दे रही है। मौसम विभाग की माने तो केदारनाथ में अगले 2 दिन मौसम साफ रहने की उम्मीद है आपको बता दें कि बुधवार को केदारनाथ यात्रा शुरू की गई है।

जगह–जगह तैनात जवान | Kedarnath Yatra resume on Wednesday

Kedarnath Yatra resume on Wednesday

 

केदारनाथ यात्रा पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए जगह-जगह पर जवानों की तैनाती की गई है इस बात की जानकारी देते हुए डीएम डॉक्टर सौरभ गहरवार ने बताया कि केदारनाथ में लगातार मौसम खराब हो रहा है, जिससे यात्रा पर भी बुरा प्रभाव देखने को मिल रहा है। बीते दिनों हुई लगातार तेज बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा बाधित हुई थी, लेकिन बुधवार को मौसम साफ होने के बाद यात्रा पुनः शुरू की गई।

पैदल मार्ग पर हुआ नुकसान | Kedarnath Yatra resume on Wednesday

Kedarnath Yatra resume on Wednesday

यात्रा दोबारा शुरू होने के बाद भारी संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण यात्रा के पैदल मार्ग पर काफी नुकसान पहुंचा है। लेकिन जवानों की सहायता से रास्ते को चलने के लायक बना दिया गया है। तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं के लिए जगह-जगह पर जवानों की तैनाती कर दी गई है और स्वास्थ्य विभाग को भी मुस्तैद कर दिया गया है।

स्वास्थ्य विभाग कर रहा श्रद्धालुओं का उपचार | Kedarnath Yatra resume on Wednesday

Kedarnath Yatra resume on Wednesday

केदारनाथ यात्रा में श्रद्धालुओं की तबीयत खराब होने पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किए जा रहे उपचार की जानकारी देते हुए चिकित्सा अधिकारी डॉ एचसीएस मर्तोलिया ने बताया कि केदारनाथ यात्रा पैदल मार्ग से केदारनाथ धाम तक कई डॉक्टरों की तैनाती की गई है। डॉक्टरों द्वारा ओपीडी के माध्यम से श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण और इलाज किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि अभी तक ओपीडी और First Aid (आकस्मिक सुविधाएं) सहित 1लाख 71 हजार श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण और इलाज किया जा चुका है जबकि अब तक 59 हजार यात्रियों को ऑक्सीजन की सुविधा दी जा चुकी है। आपको बता दें कि केदारनाथ धाम में अभी तक 11 लाख 79 हजार यात्री पहुंच चुके है।

Also Check