उत्तराखंड में ओमिक्रोन के देहरादून में मिलने के बाद सरकार ने एक बार फिर से नाईट कर्फ्यू लगा दिया है। ओमिक्रोन के मिलने बाद शासन के अधिकारीयों कोविड के हालातों की समीक्षा की गई जिसमें यह निर्णय लिया गया कि सोमवार से प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा।
Night curfew imposed in uttarakhand due to new variant of corona virus omicron
उत्तराखंड में लगाया गया कोविड कर्फ्यू
देश में लगातार कोविड-19 कोरोनावायरस से बदल रहे हालातों और कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमी करो के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार से जारी भी गाइडलाइन को फॉलो करते हुए उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। सोमवार को इस संबंध में उत्तराखंड शासन में मौजूद मुख्य सचिव एसएस संधू के कार्यालय से इस संबंध में गाइडलाइन जारी हुई।
जारी हुई नई गाइडलाइंस
नाईट कर्फ्यू की गाइडलाइन के PDF के लिए हमे Whatsapp करें या हमारे Whatsapp Group से जुड़े, लिंक 👇 https://chat.whatsapp.com/J9QoZqQlWsC7ueU2LWNl78
सचिवालय में हुई थी कोविड पर हाई लेवल की बैठक
स्कॉटलैंड से देहरादून कांवली रोड़ पहुंची एक 24 वर्षीय महिला में कोविड-19 कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के पाए जाने के बाद उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप है तो वही देहरादून में ओमिक्रोन की दस्तक की खबर से देहरादून में भी लोगों मैं चिंता बढ़ गई है। दिन-ब-दिन प्रदेश में बढ़ रहे कोविड-19 के आंकड़ों को देखते हुए उत्तराखंड शासन लगातार समीक्षा कर रहा है। वही देश में भी लगातार कोरोनावायरस के मामले एक बार फिर से बढ़ते नजर आ रहे हैं जिस पर भारत सरकार ने अपनी गाइडलाइन जारी की है तो वही उत्तराखंड सरकार ने भी इस संबंध में नई गाइडलाइन जारी कर दी है।
देहरादून में आया था ओमिक्रोन का पहला केस
बैठक के बाद शासन द्वारा जारी की गई सूचना में बताया गया है कि 22 दिसम्बर, 2021 को देहरादून में ओमिक्रोन वायरस का एक केस मिलने के बाद 23 दिसम्बर, 2021 को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में, हेल्थ सेक्रेटरी, और सेक्रेटरी डिजास्टर मैनेजमेंट, सचिव मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड सरकार, पुलिस महानिदेशक तथा महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तराखण्ड की उपस्थिति में ओमिक्रोन (Omicron) वेरियन्ट के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के दृष्टिगत भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में उच्च स्तरीय विचार-विमर्श किया गया जिसमें सभी जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्साधिकारियों को इस नए वेरिएंट ओमिक्रोन से बचाव के लिए एक ठोस कार्यवाही के निर्देश दिए गए। आज शासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों में जैसे- अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, दवाईयां इत्यादि की समुचित व्यवस्था हेतु निर्देश दिये गये।
वहीं इसके अतिरिक्त ऑमिकॉन (Omicron) वेरियन्ट के संक्रमण को रोकने से सम्बन्धित सभी पहलुओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया। यह भी निर्णय लिया गया कि सभी जिलों में कोविड जाँच और टीकाकरण हेतु डोर-टू-डोर सर्वे को तीव्र गति से कराया जाये और दिन-प्रतिदिन ओमिक्रोन (Omicron) वेरियन्ट के संक्रमण से सम्बन्धित सभी पहलुओं पर विचार-विमर्श किया जायेगा और आवश्यकता पड़ने पर सख्त कदम उठाया जायेगा। यही नही बैठक में इस पर भी कहा कि आवश्यकता पड़ती है तो नाइट कर्फ्यू के अलावा अन्य प्रतिबन्ध लगाये जाने पर भी विचार किया जायेगा ।