भारत के कनाडा के साथ चल रहे खालिस्तानी आतंकियों के विवाद में अब NIA (NIA Raid) बड़ी कार्यवाही कर रही है। देश के दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब कई राज्यों के साथ ही NIA ने उत्तराखंड के करीब 50 इलाकों में छापेमारी की कार्यवाही जारी है |
NIA Raid In 2 District In Uttarakhand
एनआईए की टीम उत्तराखंड की राजधानी में देहरादून और उधम सिंह नगर में छापेमारी करने पहुंची। उधम सिंह नगर के बाजपुर में एनआईए के छापेमारी की कार्यवाही जारी है, तो वहीं देहरादून स्थित टर्नर रोड के पास भी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक गन डीलर जिसका नाम परीक्षित नेगी बताया जा रहा है, के गन हाउस पर छापेमारी की।
एनआईए की टीम ने परीक्षित लगी को किया गिरफ्तार | NIA Raid In 2 District In Uttarakhand
परीक्षित नेगी के गन हाउस पर छापेमारी करने गई एनआईए की टीम ने परीक्षित नेगी को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि एनआईए की टीम ने परिषद नेगी से 7 घंटे की पूछताछ की है। पूछताछ के दौरान स्थानीय पुलिस भी NIA की टीम के साथ मौजूद थी। गन हाउस से एनआईए की टीम और स्थानीय पुलिस ने जरूरी दस्तावेज भी अपने कब्जे में ले लिए हैं।
पहले भी गिरफ्तार हो चुका परीक्षित नेगी | NIA Raid In 2 District In Uttarakhand
देहरादून के टर्नर रोड पर स्थित गन हाउस पर एनआईए की रेट की गई है गन हाउस के मालिक परीक्षित नेगी को 2 साल पहले भी दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था गिरफ्तारी के दौरान परीक्षित नेगी के पास 2000 से ज्यादा गोलियां और 2000 से ज्यादा जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ था। आपको बता दें कि परीक्षित नेगी पर खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट को गोलियां सप्लाई करने, और हवाले के जरिए पैसे भेजने का आरोप है।
उधमसिंह नगर से जुड़े है खालिस्तान के तार | NIA Raid In 2 District In Uttarakhand
एनआईए की टीम मार्च महीने में भी उधम सिंह नगर के बाजपुर में छापेमारी कर चुकी है। बाजपुर में रह रहे गुरविंदर सिंह का लंदन में रहने वाले कुछ खालिस्तानी समर्थकों के साथ सीधा ताल्लुक होने आशंका जताई जा रही है। आपको बता दें कि उधम सिंह नगर में गुरविंदर सिंह का एक बड़ा फार्म हाउस है और उसे पर ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने छापेमारी की है। मार्च में एनआईए के द्वारा की गई छपी मार के दौरान गुरविंदर सिंह देश से बाहर था। राष्ट्रीय जांच जांच एजेंसी को गुरविंदर सिंह के खालिस्तानी समर्थक टेरर नेटवर्क का हिस्सा होने का शक है।