Passward Shareing Ban by

सबसे ज्यादा ऑनलाइन स्ट्रीमिंग किए जाने वाले ऐप नेटफ्लिक्स ( Netflix ) ने भारत में नई पॉलिसी लागू की है जिसका नाम “Paid Shareing” रखा है जिसके तहत पर भारत में नेटफ्लिक्स यूजर्स अपने घरों के बाहर अपना अकाउंट शेयर नही कर पाएंगे |

Passward Shareing Ban by Netflix

नेटफ्लिक्स ने गुरुवार को घोषणा कर पूरे भारत में अपने ऐप की पासवर्ड शेयरिंग बंद कर दी है। आपको बता दे की मई में पहले ही नेटफ्लिक्स ने करीब 100 देशों में पासवर्ड शेयरिंग पर बैन लगा, पेड शेयरिंग लॉन्च कर चुका है। भारत में पासवर्ड शेयरिंग पर बैन लगाने का फैसला नेटफ्लिक्स ने 20 जुलाई को लिया।

पेड शेयरिंग का कर सकेंगे इस्तेमाल | Passward Shareing Ban by Netflix

Passward Shareing Ban by Netflix

नेटफ्लिक्स ने मई में 100 देशों में “paid shareing” लॉन्च किया था जिसके चलते यदि आप अपना पासवर्ड किसी के साथ शेयर करते है तो आपको पैसे देने होंगे। पेड शेयरिंग लॉन्च होने से कंपनी के कुल प्रॉफिट का 80 प्रतिशत से ज्यादा इसी से आ रहा है।

नेटफ्लिक्स के वित्तीय अधिकारी ने क्या कहा | Passward Shareing Ban by Netflix

Passward Shareing Ban by Netflix

 

नेटफ्लिक्स के वित्तीय अधिकारी स्पेंसर एडम न्यूमैन ने पेड शेयरिंग से हो रहे मुनाफे के बारे में बताते हुए कहा की नेटफ्लिक्स के वर्ष 2023 के ज्यादातर राजस्व वृद्धि नेटफ्लिक्स की नई पेड शेयरिंग के यूजर्स की संख्या में हुई बढ़ोतरी से हुई है। जो की अधिकतर नेटफ्लिक्स के पैसे देकर पासवर्ड शेयर करने के रोलआउट से उत्साहित है।

यह भी पढ़े…

फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम के बाद मार्केट में आया “थ्रेड्स”, मात्र दो दिन में 1 करोड़ लोगों ने किया डाउनलोड, जाने इसके बारे में सब कुछ। What is threads meta

 

Also Check