Money Laundering In Land Scam in Dehradun 1

देहरादून में चल रहे जमीनों के विवाद (Land Scam) दस्तावेजों से फर्जीवाड़े विवाद में एक नया मोड़ आ गया है। इस पूरे प्रकरण में मनी लांड्रिंग की आशंका भी जताई जा रही है। एसआईटी से मामले के पूरे रिकॉर्ड लेकर ईडी मामले की जांच करेगी |

Money Laundering In Land Scam in Dehradun

उत्तराखंड में जमीनों के दस्तावेजों में हुए फर्जीवाड़े में कई करोड़ रुपए से ज्यादा की हेरा फेरी होने की आशंका जताई जा रही है जिसको देखते हुए Enforcement Directorate (ईडी ) मामले की जांच करेगी। ईडी से पहले एसआईटी जमीन घोटाले की जांच कर रही थी, जांच के दौरान एसआईटी ने नौ लोगों की गिरफ्तारी भी की है। लेकिन अब सैकड़ो करोड़ की लेनदेन की संभावना को देखते हुए इसकी जांच की तैयारी में जुट गई है।

डीएम सोनिका ने किया था फर्जीवाड़े का परदा फाश | Money Laundering In Land Scam in Dehradun

Money Laundering In Land Scam

देहरादून में चल रहे जमीन की खरीद–फरोद के दस्तावेजों में फर्जीवाड़े का देहरादून के सब रजिस्ट्रार कार्यालय में डीएम सोनिका ने 15 जुलाई को परदा फाश था। इसके बाद फर्जीवाड़े पर लगातार कार्यवाही चल रही है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले का संज्ञान लेते हुए रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचकर दस्तावेजों की छानबीन की थी इसके बाद मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन भी किया गया था।

300 करोड़ से ज्यादा की हेरा फेरी होने की आशंका | Money Laundering In Land Scam in Dehradun

Money Laundering In Land Scam

डीएम सोनिका के द्वारा उजागर किए गए फर्जीवाड़े प्रकरण में अब जांच करने जा रही है आपको बता दें कि फर्जी वाले प्रकरण में करीब 300 करोड़ से ज्यादा की हेरा फेरी होने की संभावना जताई जा रही है जिसके कारण एड को जांच में उतरना पड़ा है। ईडी ने अभी तक किए गए मुकदमों की पूरी जानकारी ली है और साथ ही इस प्रकरण में मनी लांड्री की भी आशंका का जताई जा रही है।

आरोपियों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही | Money Laundering In Land Scam in Dehradun

Money Laundering In Land Scam

ईडी ने एसआईटी के द्वारा की गई जांच के रिकॉर्ड लिए हैं इन दस्तावेजों के आधार पर एड पूरे मामले को जाने की और इसके बाद आर्थिक लेनदेन से जुड़े मामले पर पूरी जांच करेगी इस मामले में एड के आने के बाद अब लेनदेन का पूरा का तैयार किया जाएगा साथ ही अवैध रूप से ट्रांजैक्शन पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

फर्जीवाड़ा मामला सामने आने के बाद अब सभी दस्तावेजों को डिजिटल रिकॉर्ड में ले लिया गया है। आपको बता दें कि पिछले करीब 150 सालों से देहरादून के जमीनों से जुड़े सभी दस्तावेज सहारनपुर में रखे जाते हैं और इन सभी दस्तावेजों को पहली बार जिलाधिकारी सोनिका की तरफ से मंगवाए जाने के बाद मामला संज्ञान में आया। पुलिस ने मामले की गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही शुरू कर दी है।

Also Check