Chandan Ram Dass health

कैबिनेट मंत्री चंदनराम दास (Chandan Ram Das) की विधानसभा सत्र के दौरान अचानक तबियत बिगड़ गयी उन्हें मैक्स अस्पताल ले जाया गया है। अभी उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बनी हुई है।

Minister Chandan Ram Das’s health deteriorated in the House

सदन में कैबिनेट मंत्री को हुई घुटन

विधानसभा में चल रहै बजट सत्र के दौरान तब अचानक हड़कम्प मच गया जब अचानक सदन के दौरान ही कैबिनेट मंत्री चन्दनराम दास की तबियत बिगड़ गयी। पहले वह सदन से बाहर आकर गैलरी में कुछ देर बैठे रहे और जब उसके बावजूद भी उनकी तबियत में सुधार नही हुई तो एम्बुलेंस बुला कर उन्हें मैक्स अस्पताल ले जाया गया।

Chandan Ram Das's health
Chandan Ram Das’s health

मैक्स अस्पताल ले जाये गए

कैबिनेट मंत्री के जन सम्पर्क अधिकारी अंकित नागरकोटी ने फोन पर बताया कि मंत्री चन्दनराम दास को सदन के भीतर घुटन हो गयी। उन्हीने बताया पिछले कुछ दिनों से मंत्री की दिनचर्या बेहद व्यस्त थी वो सो नही पा रहे थे जिसके बाद उन्हें बुखार आया है और वो अब सदन में थे तो उन्हें वंहा पर घुटन का अहसास हुआ साथ ही उन्हें सांस लेने में काफी समस्या आयी जिसके बाद उन्हें मैक्स अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि फिलहाल अभी मंत्री की तबियत पहले से थोड़ा बेहतर है साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही वह सारे चेकअप करवा के जल्द वापिस विधानसभा लौटेंगे।

विकास भवन में चल  रहा आज भी सदन

आपको बता दें कि उत्तराखंड राज्य गठन के बाद से देहरादून में मौजूद विकास भवन को विधानसभा भवन में परिवर्तित कर दिया गया था और उस समय की व्यवस्थाओं के अनुसार विकास भवन को ही विधानसभा भवन बनाकर अस्थाई रूप में विधानसभा सत्र यहीं पर होने लगे। जैसा की विधित है कि देहरादून उत्तराखंड राज्य की अस्थाई राजधानी है और जहां पर विधानसभा सत्र चल रहा है वह भी और स्थाई विधानसभा है लिहाजा यहां की व्यवस्था पूरी तरह से अस्थाई है और पुरानी है बेहद छोटे कमरे में सभी 70 विधायक बैठते हैं और पिछले 22 सालों में यह व्यवस्था ऐसी चली आ रही है ऐसे में जहां एक तरफ गैरसैंण ग्रीष्मकालीन राजधानी को लेकर इनफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ विधानसभा सत्र आज भी इसी छोटे कमरे में चल रही है आज हुई घटना कहीं ना कहीं यह दिखाती है कि व्यवस्थाएं समय के साथ-साथ बदली नहीं गई है।