MDDA Board Meeting

MDDA के द्वारा आयोजित की गई बोर्ड बैठक में पहाड़ी इलाकों में कृषि भूमि पर एक रिसॉर्ट के निर्माण के लिए शर्तों शर्तें तय की गई जिसके साथ ही मंजूरी देने का भी निर्णय लिया गया प्राधिकरण के इस फैसले से पहाड़ी क्षेत्र में पर्यटन की संख्या बढ़ाने की उम्मीद है |

MDDA Board Meeting

एमडीए की बोर्ड बैठक में एक रिसॉर्ट पर्यटन और पर्यावरण संरक्षण के लिए हाथ से बेहद खास बताया गया इसमें 75% ग्रीन एरिया, जबकि कंक्रीट का मामूली प्रयोग किया जाएगा। ऊर्जा की जरूरत पूरी तरह सौर ऊर्जा पर निर्भर रहेगी इसके लिए रिसोर्ट के चारों ओर सोलर पावर फेंसिंग की जाएगी स्थानीय कलाकारों के हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए उन्हें मंच भी प्रदान किया जाएगा रिजॉर्ट सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर खास फोकस करेंगे।

यह होगी इको रिजॉर्ट की खासियत | MDDA Board Meeting

एक रिसॉर्ट में ग्रीन बिल्डिंग सामुदायिक केंद्र योगा सेंटर और प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र के साथ ही योग पंचराम आयुर्वेद के जरिए उपचार की सुविधा उपलब्ध कारण वहीं इससे क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार के मौके भी उत्पन्न होंगे एक को रिसोर्ट के जरिए स्थानीय लोगों के द्वारा बनाए गए उत्पादों को भी बढ़ावा मिलेगा।

पहाड़ी संस्कृति के मकान बनाने पर मिलेगी छूट | MDDA Board Meeting

MDDA Board Meeting

बोर्ड मीटिंग में एचडीडी के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि फसल नीति को भी कुछ शर्तों के साथ मंजूरी दी गई है जिसके तहत शहर में कुछ मुख्य मार्ग पर पसर का कार्य किया जाएगा प्राधिकरण ने वास्तुकला कलाकृति और शिल्प के समावेश से खास डिजाइन तैयार किए हैं यह ऐसे पहाड़ी डिजाइन है जिनका प्रयोग मकान मालिक कर सकते हैं।

शहर में घर बनाने के लिए इन डिजाइनों का प्रयोग मकान मालिक द्वारा किया जा सकेगा नए मकान को पूरी तरह से पहाड़ी कल्चर में बनाने के लिए यह डिजाइन उपयोगी होंगे मार्गों पर बने भवनों में बोतल से लेकर ऊपरी तलों तक पसार के तहत कार्य किया जाएगा ढालू क्षेत्र से लेकर खिड़की दरवाजे रोशनदान आदि पहाड़ी कल्चर में बनाए जा सकेंगे पहाड़ी डिजाइन में मकान बनाने वालों को एमडीडीए की ओर से एक अतिरिक्त मंदिर बनाने की छूट दी जाएगी।

मोबाइल टावर लगाने के लिए करना होगा आवेदन | MDDA Board Meeting

MDDA Board Meeting

जनता को छत पर मोबाइल टावर लगाने को लेकर आने वाली समस्याओं और विरोध को देखते हुए अब एचडी डीएनए सिंगल विंडो सिस्टम बड़ा जोड़ी दे दी है मोबाइल टावर से संबंधित मानचित्र को पास करने के लिए आईटीडीए में आवेदन करना होगा आईटीडीए के माध्यम से मद्दा को आवेदन नक्शे के साथ मिल जाएंगे 7 दिन में प्राधिकरण अपनी रिपोर्ट देगा। 7 दिन में रिपोर्ट नहीं देने की स्थिति में मानचित्र को खुद ही पास माना जाएगा।

सड़क चौड़ीकरण में 25% की मिलेगी छूट | MDDA Board Meeting

MDDA Board Meeting

बोर्ड बैठक में मानचित्र में सड़क की चौड़ाई को लेकर भी चर्चा की गई इसमें 25% की छूट को प्राधिकरण ने मंजूरी दे दी है प्लॉट एरिया सड़क की चौड़ी चौड़ाई और एफ ए आर में 25% की छूट के साथ नक्शा को पास कराया जा सकेगा बैठक में 50 से ज्यादा मानचित्र की स्वीकृति दी गई।

एमडीडीए करेगा आईएसबीटी का संचालन | MDDA Board Meeting

MDDA Board Meeting

बोर्ड मीटिंग में एमडीडीए के द्वारा आईएसबीटी के संचालन और रखरखाव को मंजूरी मिल गई है अब तक रेन की कंपनी आईएसबीटी का संचालन किया करती थी लेकिन एमडीडीए का कंपनी से कार खत्म हो गया है बोर्ड बैठक में इसके संचालन के लिए एमडीडीए को अनुमति मिल गई है।