Fake Ayushman Card Cases In Uttarakhand

यूपी में बने फर्जी आयुष्मान कार्ड (Fake Ayushman Card )का मामला उत्तराखंड में सामने आया है। उत्तराखंड के कई अस्पतालों में 400 से ज्यादा यूपी के लोगों के द्वारा कराए गए इलाज का भुगतान करने से यूपी सरकार ने मना कर दिया है |

UP government stop payment for Fake Ayushman Card Cases In Uttarakhand

उत्तर प्रदेश के 100 से ज्यादा आयुष्मान कार्ड धारकों का अप्रूवल के साथ उत्तराखंड के कई अस्पतालों में इलाज किया गया था, लेकिन जब भुगतान की बारी आई तो यूपी सरकार ने भुगतान करने से इनकार कर दिया है क्योंकि भुगतान किए जाने की प्रक्रिया में पता चला कि यह सभी आयुष्मान कार्ड फर्जी तरीके से बनाए गए हैं।

राज्य के कई अस्पताओं में हुआ यूपी के आयुष्मान से इलाज | UP government stop payment for Fake Ayushman Card Cases In Uttarakhand

UP government stop payment for Fake Ayushman Card Cases In Uttarakhand

उत्तर प्रदेश के फर्जी आयुष्मान कार्ड का इस्तेमाल उत्तराखंड के कई मल्टी स्पेशलिटी अस्पतालों में इलाज करने के मामले सामने आए हैं। लोगों ने फर्जी आयुष्मान कार्ड के जरिए उत्तराखंड में इलाज कराया लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने इनका भुगतान करने से मना कर दिया है। ऐसे मामले जब बड़ने लगे तब अस्पताल प्रशासन के होश उड़ गए। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह किसी गिरोह का काम है, जल्दी इसमें बड़ा खुलासा भी हो सकता है।

दून अस्पताल में लाखों का बिल पेंडिंग | UP government stop payment for Fake Ayushman Card Cases In Uttarakhand

UP government stop payment for Fake Ayushman Card Cases In Uttarakhand

दून अस्पताल के डिप्टी एस और आयुष्मान के मॉडल डॉक्टर धनंजय डोभाल ने बताया की अस्पताल में यूपी के आयुष्मान कार्ड का बकाया कई लाखों का है, लेकिन यूपी सरकार की ओर से भुगतान से इंकार किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि यूपी के आयुष्मान कार्ड से इलाज करने के लिए यूपी सरकार को जानकारी देकर इलाज के लिए यूपी से अनुमति लेनी पड़ती है, अनुमति तो तुरंत मिल जाती है लेकिन बकाया भुगतान यूपी सरकार की ओर से नहीं किया जा रहा है। अब तक तकरीबन 270 मरीज का लाखों का बिल बकाया है जिसके भुगतान के लिए शासन को पत्र भी लिखा गया है।

बिल भुगतान नहीं तो मिलेगा इमरजेंसी इलाज | UP government stop payment for Fake Ayushman Card Cases In Uttarakhand

UP government stop payment for Fake Ayushman Card Cases In Uttarakhand

दून अस्पताल में आयुष्मान मरीज को सिर्फ इमरजेंसी इलाज ही दिया जा रहा है क्योंकि पिछले 6 महीना से यूपी सरकार के द्वारा बिलों का भुगतान नहीं किया गया है। ऐसे में कहा गया कि इन मरीजों को सिर्फ इमरजेंसी में ही इलाज दिया जाएगा अगर इमरजेंसी नहीं है तो मरीज को वापस भेजा जा रहा है।

इंद्रेश अस्पताल में भी हुआ 100 से अधिक लोगों का इलाज | UP government stop payment for Fake Ayushman Card Cases In Uttarakhand

UP government stop payment for Fake Ayushman Card Cases In Uttarakhand

देहरादून के इंद्रेश अस्पताल में भी यूपी के मरीजों का आयुष्मान कार्ड से इलाज बंद कर दिया गया है। देश अस्पताल के एस डॉक्टर प्रेरक मित्तल ने बताया कि यूपी के 100 से अधिक आयुष्मान कार्ड धारकों का अप्रूवल के साथ इलाज किया गया था लेकिन अब भुगतान करने के समय पर आयुष्मान कार्ड फर्जी बताई जा रहे हैं इसके लिए इसलिए इनका भुगतान भी नहीं किया गया।

यूपी के आयुष्मान पोर्टल पर क्वेरी का नहीं है ऑप्शन | UP government stop payment for Fake Ayushman Card Cases In Uttarakhand

UP government stop payment for Fake Ayushman Card Cases In Uttarakhand

उत्तराखंड के अस्पतालों में यूपी के फर्जी आयुष्मान कार्ड धारकों के इलाज के बाद यूपी सरकार ने बिल का भुगतान करने से इनकार कर दिया है। तो वही यूपी के आयुष्मान कार्ड पोर्टल पर क्यूरी और रिजेक्शन पर बात करने के लिए भी कोई विकल्प नहीं है इस संबंध में उप शासन को सूचित किया गया है आपको बता दें कि यूपी सरकार ने अस्पतालों का बिल भुगतान करने से यह कहकर मना कर दिया कि यह आयुष्मान कार्ड फर्जी है, इसलिए इनका भुगतान नहीं किया गया।

Also Check