मैत्री एडवेंचर क्लब ने किया “द्वारा सीजन-3” साइकिल राइड का आयोजन।

रविवार को मैत्री एडवेंचर क्लब द्वारा द्वारा सीजन 3 साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अलग-अलग आयु वर्ग के 40 लोगों ने भाग लिया।

पिछले कई सालों से देहरादून की दून घाटी और आसपास के ग्रामीण इलाकों को अपने अपनी साइकिल रेस प्रतियोगिता के माध्यम से एक्सप्लोर करने का काम कर रहे मैत्री एडवेंचर क्लब द्वारा इस बार दून घाटी के सुदूर में बसे द्वारा गांव तक देहरादून से साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस साइकिल रेस प्रतियोगिता का उद्देश्य देहरादून के आसपास मौजूद ग्रामीण इलाकों को पर्यटन गतिविधि से जोड़ना और उस इलाके के स्थानीय उत्पादों को पहचान देना है।

रविवार को हुई साइकिल रेस प्रतियोगिता में पुरुष श्रेणी के चारों वर्गों (15 से 21, 21 से 35, 35 से 50 और 50 वर्ष से अधिक) अवनीश, सूर्या तोमर, सतवीर और सोहन सिंह रावत ने प्रथम स्थान। अर्जुन राठौर, मनोज मल्ला, मनीष कुमार और कर्नल अनिल गुरुंग ने दूसरा स्थान। तो वही शोभित नेगी, हितेश कुनियाल बलवंत सिंह छेत्री आलोक छेत्री ने तीसरा स्थान हासिल किया। महिला श्रेणी में अंजली भंडारी, वंदना और विशव धीमान ने पहला स्थान, शिवांगी राणा और सिम्मी प्रधान ने दूसरा स्थान और स्वाति नेगी और पूनम भंडारी ने तीसरा स्थान हासिल किया।

मैत्री एडवेंचर क्लब द्वारा साइकिल रेस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी पतियों को प्रमाण पत्र दिए गए तो वहीं जीतने वाले सभी प्रतियोगियों को मैत्री एडवेंचर क्लब द्वारा दो 2000 की नगद राशि तो वहीं इसके अलावा 10 लकी ड्रा भी निकाले गए। दून घाटी में साइकिल राइडिंग का अनुभव शेयर करते हुए तमाम प्रतिभागियों ने बताया कि देहरादून जैसे प्रकृति के करीब शहर में साइकिल लाइटिंग का अपना ही अलग लुफ्त है और यहां की प्राकृतिक सुंदरता साइकिल राइडिंग के लिए एक बेहतर डेस्टिनेशन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *